जयपुररेलवे

चंडीगढ़ तक चलेगी अजमेर-दिल्ली वंदे भारत: जल्द किया जाएगा तारीख का ऐलान

अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली तक आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को चंडीगढ़ तक के लिए विस्तार कर दिया है। इसकी तारीखों का ऐलान जल्द ही रेलवे द्वारा किया जाएगा। यह ट्रेन अजमेर से सुबह 6ः55 पर रवाना होगी और दोपहर 2ः45 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसी दिन चंडीगढ़ से रवाना होकर दिल्ली, जयपुर होते हुए वापस अजमेर पहुंचेगी। इसके लिए इसकी स्पीड में कुछ इजाफा किया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे इसकी तारीखों की जल्द ही घोषणा करेगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अजमेर से दिल्ली के बीच में बंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई थी। अब रेलवे बोर्ड ने इसके विस्तार का फैसला लिया है। इसे दिल्ली से अंबाला होते हुए चंडीगढ़ तक चलाया जाएगा।
अजमेर, जयपुर और दिल्ली के यात्रियों को मिलेगा फायदा
बताया जा रहा है कि जल्द ही इसकी तारीख भी सामने आने वाली हैं। अब वो यात्री जो अजमेर से सीधे रेल के जरिए कम समय में पंजाब जाना चाहते हैं, उनके लिए लिए इस वंदे भारत का काफी फायदा होगा। पंजाब जाने वाले यात्री अजमेर, जयपुर और दिल्ली से चंडीगढ़ का अब सीधा सफर कर पाएंगे। इसका फायदा अलवर और गुरुग्राम के यात्रियों को भी मिल सकेगा।

Related posts

200 करोड़ की लागत से एसएमएस में बनेगा आईपीडी टावर और कार्डिअक सर्जरी सेंटर

admin

जयपुर में गायों को तेजाब डालकर जलाया: पूर्व सीएम की बहू ने केस दर्ज करवाया

Clearnews

चिकित्सा मंत्री ने मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया अलवर जिले के लिए रवान… एक्स-रे, ईसीजी, स्पाईरोमेट्री सहित 37 प्रकार की ब्लड जांच से संबंधित उपकरणों से सुसज्जित है यह मोबाईल मेडिकल वैन

Clearnews