जयपुररेलवे

चंडीगढ़ तक चलेगी अजमेर-दिल्ली वंदे भारत: जल्द किया जाएगा तारीख का ऐलान

अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली तक आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को चंडीगढ़ तक के लिए विस्तार कर दिया है। इसकी तारीखों का ऐलान जल्द ही रेलवे द्वारा किया जाएगा। यह ट्रेन अजमेर से सुबह 6ः55 पर रवाना होगी और दोपहर 2ः45 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसी दिन चंडीगढ़ से रवाना होकर दिल्ली, जयपुर होते हुए वापस अजमेर पहुंचेगी। इसके लिए इसकी स्पीड में कुछ इजाफा किया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे इसकी तारीखों की जल्द ही घोषणा करेगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अजमेर से दिल्ली के बीच में बंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई थी। अब रेलवे बोर्ड ने इसके विस्तार का फैसला लिया है। इसे दिल्ली से अंबाला होते हुए चंडीगढ़ तक चलाया जाएगा।
अजमेर, जयपुर और दिल्ली के यात्रियों को मिलेगा फायदा
बताया जा रहा है कि जल्द ही इसकी तारीख भी सामने आने वाली हैं। अब वो यात्री जो अजमेर से सीधे रेल के जरिए कम समय में पंजाब जाना चाहते हैं, उनके लिए लिए इस वंदे भारत का काफी फायदा होगा। पंजाब जाने वाले यात्री अजमेर, जयपुर और दिल्ली से चंडीगढ़ का अब सीधा सफर कर पाएंगे। इसका फायदा अलवर और गुरुग्राम के यात्रियों को भी मिल सकेगा।

Related posts

जयपुरः पेट्रोल एवं डीजल पम्प अनुज्ञप्तिधारियों को सुरक्षित रखना होगा स्टॉक, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किये निर्देश

Clearnews

पुलिस अधिकारियों से भिड़े गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा, पुलिस अधिकारी से बोले ‘उखाड़ ले मेरा जो उखाड़ेगा’

Clearnews

शुरू हुए नियमन शिविर

admin