अजमेरक्राइम न्यूज़

अजमेर (Ajmer)में पार्षद पति के दो दलाल 2 लाख की रिश्वत (bribe)लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को को अजमेर (Ajmer) में पार्षद पति रंजन शर्मा के दो दलालों किशन खंडेलवाल और देवेंद्र सिंह को परिवादी से 2 लाख रुपए की रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर इंटेलिजेंस (intelligence), अजमेर इकाई द्वारा यह कार्रवाई की गई। अजमेर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत की गई थी कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर समतलीकरण के कार्य को वार्ड 41 की पार्षद के पति रंजन शर्मा द्वारा धमका कर रुकवा दिया गया और निर्माण कार्यों की स्वीकृति के एवज में किशन व देवेंद्र के माध्यम से 50 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा था।

किशन खंडेलवाल

एसीबी अजमेर के पुलिस अधिक्षक समीर कुमार सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया और शिकायत सही पाए जाने के बाद ट्रेप की कार्रवाई आयोजित की गई। ब्यूरो ने किशन और देवेंद्र को जीसीएस चौराहे पर परिवादी से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार शिकायत के सत्यापन के दौरान जब शिकायतकर्ता ने आरोपियों से मोलभाव किया तो मामला 40 लाख रुपए में तय हुआ। दलालों के ट्रेप होने के बाद एसीबी ने उनके घर और अन्य ठिकानों के साथ पार्षद के घर पर भी कार्रवाई की है।

Related posts

दुबई में रची थी सिद्धू मूसेवाला को मारने की साजिश… गैंगस्टर सचिन ने किया खुलासा

Clearnews

कोरोना के साथ बाढ़ और जलभराव के लिए भी तैयारी होगी

admin

कोटा में ऑनलाइन धोखाधड़ी: गूगल सर्च पर भरोसा पड़ गया भारी, 12 लाख की ठगी का शिकार

Clearnews