जयपुर

अजमेर (Ajmer) में प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री (plastic pipe factory) में लगी भीषण आग (fire), लाखों का माल जलकर राख

अजमेर (Ajmer) के आदर्श नगर थाना स्थित माखुपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लास्टिक के पाइप बनाने वाली सुरक्षा फ्लेक्सो पैक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में रविवार सुबह अचानक आग (fire) लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास की फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

भीषण आग के चलते फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया, लेकिन छुट्टी के चलते जनहानि होने से बच गई। प्लास्टिक के जलने से इतना धूंआ फैला की दसियों किलोमीटर दूर से वह साफ दिखाई दे रहा था। फैक्ट्री कर्मचारियों ने पुलिस और अग्निशन विभाग को आग लगने की जानकारी दी, जिस पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया।

फायर अधिकारी गौरव तंवर ने बताया कि फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली, जिस पर तुरंत मौके पर चार दमकल की गाड़ियों को रवाना कर दिया गया था। 8 से 10 चक्कर लगाने के बाद आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका। चूंकि फैक्ट्री में प्लास्टिक के पाइप बनाने का काम होता था। इससे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग किन कारणों से लगी फिलहाल इसका पता नहीं लग सका है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Related posts

राजस्थान में बहुमंजिला इमारतों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही बनाई जाएगी नीति

admin

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह में शनिवार को बैंडवादन के बाद आज सीएम गहलोत ने ली परेड की सलामी

Clearnews

अन्य प्रदेशों की खनिज खोज,खनन, ब्लॉक नीलामी प्रक्रिया का होगा तुलनात्मक अध्ययन(comparative study),राजस्थान की व्यवस्था होगी सरल व पारदर्शी(simple and transparent)

admin