प्रशासन

Rajasthan: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिये अजमेर में उर्स मेले के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं के लिए निर्देश

अजमेर। अजमेर के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को सर्किट हाउस में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, एडीए, और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने शहर में व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए कई निर्देश जारी किए।
उर्स के दौरान जल और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
देवनानी ने निर्देश दिया कि आगामी उर्स मेले में बाहर से आने वाले अतिथियों को सभी सुविधाएं दी जाएं। साथ ही, इस दौरान अजमेर की जल और बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न हो। जलदाय विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए 48 घंटे के भीतर पेयजल आपूर्ति का प्रबंधन करने के लिए कहा गया है।
ड्रेनेज और सड़क निर्माण कार्य
उन्होंने नगर निगम को अजमेर के मास्टर ड्रेनेज प्लान की रिपोर्ट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए और जल निकासी में अवरोध वाले स्थानों पर तुरंत कार्य शुरू करने को कहा। कचहरी रोड और एलीवेटेड रोड के नीचे सड़कों का निर्माण कार्य 10 दिसंबर तक पूरा करने का आदेश दिया। फव्वारा चौराहे से आगरा गेट तक सड़क चौड़ीकरण के लिए संबंधित विभागों से समन्वय करने की बात कही।
अतिक्रमण और अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई
अवैध कब्जों और कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्य में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए। सभी विभागों को मिलकर इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया।
शहर सौंदर्यीकरण और जलाशयों की सफाई
देवनानी ने कहा कि आनासागर और बांडी नदी में फिर से जलकुंभी फैल रही है, जिसे तुरंत साफ करने की जरूरत है। उन्होंने फॉयसागर झील की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य जल्द शुरू करने और शहर के प्रवेश द्वारों और प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए।
बजट घोषणाओं पर शीघ्र अमल
देवनानी ने बजट घोषणाओं में शामिल 20 करोड़ रुपये से सात बड़े नालों और अन्य पांच नालों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इनकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को जल्द स्वीकृत कर कार्य शुरू करने को कहा। साथ ही, नसीराबाद से नौसर घाटी तक पाइपलाइन और सर्विस रिजर्वायर का काम शीघ्र शुरू करने पर भी जोर दिया।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, एडीए आयुक्त नित्या के., नगर निगम आयुक्त देशलदान, डीएफओ सुगना राम जाट, और एडीएम गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
देवनानी ने कहा कि लंबे समय से शहर की विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे आमजन को अब राहत मिलनी चाहिए। सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि वे तेजी से काम करें और उर्स मेले से पहले सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें।

Related posts

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हीटवेव प्रबंधन के लिए 74 लाख की वित्तीय स्वीकृति, 101 एसी, 50 कूलर एवं 20 वाटर कूलर लगाए जाएंगे

Clearnews

दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना को दी मंजूरी, योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये आवंटित

Clearnews

राजस्थानः अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2025, महिलाओं को मिलेगी रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा

Clearnews