जयपुरप्रशासन

राजस्थानः महिलाओं को अब रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में मिलेगी किराये में 50 प्रतिशत छूट

राजस्थान सरकार ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (राजस्थान रोडवेड) की बसों में सफर करने पर महिलाओं के लिए रियायत का दायरा बढ़ाया है। राज्य की सीमा में अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर महिलाओं और बालिकाओं को 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
प्रस्ताव के अनुसार, निगम की सभी श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर महिलाओं एवं बालिकाओं का आधा किराया ही लगेगा। अभी केवल साधारण श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर ही महिलाओं एवं बालिकाओं को 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य बजट 2023-24 में रोडवेज की साधारण बसों में यात्रा करने पर महिलाओं को किराए में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। यह घोषणा 1 अप्रेल, 2023 से क्रियान्वित भी की जा रही थी। तत्पश्चात् 25 मई, 2023 को जयपुर के सिंधी कैम्प स्थित नवीन बस टर्मिनल के लोकार्पण समारोह में गहलोत ने इस रियायत को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में लागू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इसी घोषणा की क्रियान्विति में यह स्वीकृति प्रदान की है।

Related posts

आमेर महल ना आ जाए खतरनाक स्मारकों की सूची में

admin

श्रीराममंदिर होगा ‘राष्ट्र मन्दिर’: सीएम योगी के सख्त निर्देश… अयोध्या की सुरक्षा से न हो समझौता

Clearnews

जनजाति कृषकों को ‘कुसुम योजना ’ के तहत सोलर पम्प स्थापित करने के लिए मिलेगा 11.85 करोड़ रुपये का अनुदान, 5000 जनजाति कृषकों को बिजली के बिल से निजात मिलेगी

admin