धर्म

बेटी के संग-संग उसकी मां ने भी एक ही दिन और स्थान पर लिये शादी के 7 फेरे !

गोरखपुर शहर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वहां सामूहिक विवाह योजना के तहत एक ही दिन एक ही स्थान पर मां ( ऊपर की फोटो में नीली साड़ी में) और बेटी (पीली साड़ी में) दोनों ने ही सातों फेरे लिये। ये विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुए।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई शादियां

गोरखपुर जिले के पिपरौली क्षेत्र के कुरमौल निवासी बेला के पति का निधन हो गया था। और परिवार को चलाना बेहद कठिन हो गया था। ऐसे में युवा बेटी के विवाह की जिम्मेदारी भी थी। बेटी का विवाह पाली निवासी राहुल के साथ होना तय हो चुका था। जब उसे पता चला कि गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह होने हैं तो उन्होंने बेटी के होने वाली पति राहुल से बात की और वे भी इस योजना में शादी के लिए तैयार हो गए। इसके बाद परिवार वालों के तैयार होने पर उसने अपने देवर जगदीश (55 वर्ष) के साथ विवाह के लिए योजना में पंजीकरण कराया। पंजीकरण होने के बाद मां और बेटी के विवाह एक ही सामूहिक विवाह योजना में संपन्न हुए।

Related posts

जब श्रीराम के लौटने पर दीपावली मनायी गयी तो क्यों करते हैं भगवान राम के बजाय लक्ष्मी गणेश पूजन ?

Clearnews

देवी मां को बेहद प्रिय है कन्या भोज , जानें क्यों कराया चाहिए नवरात्रि में कन्या भोज ,समय, विधि व मान्यताएं

Clearnews

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से होगी

Clearnews