धर्म

बेटी के संग-संग उसकी मां ने भी एक ही दिन और स्थान पर लिये शादी के 7 फेरे !

गोरखपुर शहर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वहां सामूहिक विवाह योजना के तहत एक ही दिन एक ही स्थान पर मां ( ऊपर की फोटो में नीली साड़ी में) और बेटी (पीली साड़ी में) दोनों ने ही सातों फेरे लिये। ये विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुए।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई शादियां

गोरखपुर जिले के पिपरौली क्षेत्र के कुरमौल निवासी बेला के पति का निधन हो गया था। और परिवार को चलाना बेहद कठिन हो गया था। ऐसे में युवा बेटी के विवाह की जिम्मेदारी भी थी। बेटी का विवाह पाली निवासी राहुल के साथ होना तय हो चुका था। जब उसे पता चला कि गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह होने हैं तो उन्होंने बेटी के होने वाली पति राहुल से बात की और वे भी इस योजना में शादी के लिए तैयार हो गए। इसके बाद परिवार वालों के तैयार होने पर उसने अपने देवर जगदीश (55 वर्ष) के साथ विवाह के लिए योजना में पंजीकरण कराया। पंजीकरण होने के बाद मां और बेटी के विवाह एक ही सामूहिक विवाह योजना में संपन्न हुए।

Related posts

प्रेरणादायी कार्यः पेड़ों के नीचे रख दिये गये ईश्वर के टूटे-फूटे चित्रों और मूर्तियों का किया जा रहा है संकलन

Clearnews

बसंत पंचमी पर करें मां सरस्वती का पूजन, 14 फरवरी को 6 घंटा 44 मिनट है पूजा का मुहूर्त

Clearnews

रविवार, 28 अप्रेल को होंगे शुक्र अस्त, इसके साथ ही 81 दिनों के लिए रुक जाएंगे मांगलिक कार्य..!

Clearnews