इस्लामाबादसामाजिक

पाकिस्तान से अंजू का नया संदेशा, कहा- जल्द आ रही हूं वापस

फेसबुक फ्रेंड के लिए राजस्थान के अलवर से भारत की सरहद पार कर पाकिस्तान जानी वाली अंजू का अब नया संदेशा सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे अंजू और नसरुल्ला के इस नए वीडियो में उसने कहा है कि वह जल्दी ही भारत वापस आ रही है। अंजू ने शादी और सगाई की खबरों को झुठलाते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उसने कहा कि उसे पाकिस्तान आकर अच्छा लगा है।
फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला के लिए बॉर्डर पार करने वाली अंजू इन दिनों भारत और पाकिस्तान में सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों के सोशल मीडिया पर लगातार नए-नए वीडियो और फोटोज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को जहां दोनों का हसीन वादियों में घूमते हुए का वीडियो सामने आया था। वहीं, अब अंजू के संदेश वाला वीडियो भी आया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में अंजू पाकिस्तान के अनुभव बता रही है। वहीं, अंजू कह रही है कि वह जल्द ही भारत वापस आ रही है। इस वीडियो में अंजू ने दावा किया कि उसने कोई शादी या सगाई नहीं की है। उसने कहा लोग बेवजह इश्यू बना रहे हैं। मैं पाकिस्तान विजिट पर आई हूं जैसे और लोग आते हैं। उसका कहना है कि वह लीगल तरीके से पाकिस्तान आई है।
वादियों में घूमते नजर आए
इससे पहले अंजू और नसरुल्लाह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। उसमें दोनों वादियों में घूमते ही नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो के बैकग्राउंड में बेहद रोमांटिक गाना भी चल रहा था। यह वीडियो मंगलवार से जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा था। इससे पहले भी अंजू के स्पष्टीकरण देने वाले वीडियो सामने आए थे।
भिवाड़ी में पति संग रहती अंजू
अंजू राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी टाऊन में अपने पति के साथ रहती है। अंजू भिवाड़ी में जॉब करती है। अंजू के पति भी भिवाड़ी में जॉब करते हैं। अंजू के दो बच्चे हैं। अंजू ने पाकिस्तानी फ्रेंड से मिलने के बहुत पहले से प्लानिंग कर ली थी। उसने इसकी इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी थी।
घर से निकलते हुए के फुटेज
अंजू पाकिस्तान जाने के लिए 20 जुलाई को दोपहर में अपनी घर से निकली थी। उसके घर से निकलते हुए के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। अंजू ने पाकिस्तान जाने की बात अपने पति और परिवार के अन्य लोगों से छिपाई थी। उसने अपना पासपोर्ट भी पुराने पते पर बनवाया था। पाकिस्तान जाने से पहले उसने एक नई सिम भी खरीदी थी। उसके नंबर भी उसने अपने पति तक को नहीं दिए थे।
2020 में हुई थी मुलाकात
बताया जा रहा है कि अंजू की नसरुल्लाह से फेसबुक के जरिए मुलाकात 2020 में हुई थी। उसके बाद उनमें दोस्ती हो गई थी। अंजू का कहना है कि वह अपने दोस्त से मिलने के पाकिस्तान आई है। वह सभी जरुरी कागजात लेकर घर से निकली है। पाकिस्तान में उसके दस्तावेज की जांच की गई थी, वे सभी सही पाए गए थे।
देशभर में चर्चा का विषय
अंजू से पहले पाकिस्तान से सीमा हैदर प्यार के लिए बॉर्डर पार भारत आई थी। सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन के पास आई है। सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी भी देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस लव स्टोरी की चर्चा थमी भी नहीं थी कि राजस्थान की अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई।

Related posts

टोंक में 60 गांवों के सकल पंचों का फरमानः शादी में नहीं होगी प्री-वेडिंग शूटिंग और गैलरी फोटो, दूल्हे को रहना होगा क्लीन शेव..!

Clearnews

जनसंख्या नियंत्रण के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति के गठन की घोषणा का स्वागतयोग्य कदम : जेएसफ फाउंडेशन

Clearnews

राजस्थान में भाजपा के बहुचर्चित नेता किरोड़ी लाल मीणा ने करवा चौथ पर दिया पत्नी को विशेष उपहार और आमजन को भी दिया संदेश

Clearnews