क्राइमजयपुर

बिगड़ती कानून व्यवस्था (law and order) के आरोपों के बीच जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (major police action), 341 जगहों पर छापेमारी (raided) कर 150 अपराधियों को किया गिरफ्तार (arrested)

प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा की ओर से राजस्थान सरकार पर लगातार कानून व्यवस्था (law and order)को लेकर किये जा रहे हमलों के बीच शुक्रवार देर रात और शनिवार को जयपुर पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर शहर और बाहरी इलाके में कार्रवाई की। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी (raided) की। शुक्रवार देर रात 3 बजे शुरू किए सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने 150 से ज्यादा बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार (arrested) किया। जयपुर के चारों सर्किल में 341 जगहों पर 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन किया।

एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि जयपुर शहर और बाहरी इलाके के चारों सर्किल क्षेत्रों में शनिवार तड़के करीब 3 बजे पुलिस टीमों ने ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस की टीमों ने मानसरोवर, मुहाना, मोतीडूंगरी, भांकरोटा, सांगानेर, प्रताप नगर, जवाहर नगर जैसे 341 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में हर थाना स्तर पर बदमाशों को पकड़ कर घरों की तलाशी ली गई। सुबह 3 बजे से शुरू हुआ अभियान दोपहर करीब 12 बजे तक जारी रहा। बदमाशों के घरों से हथियार और नगदी भी बरामद हुई है।

लांबा ने बताया कि जयपुर से फरार चल रहे बदमाशों को पकडऩे के लिए तीन दिन पहले ऑपरेशन की योजना बनाई। इस योजना के तहत शहर में हुई गैंगवार में शामिल बदमाशों और फरार अपराधियों की सूची बनाई गई। चारों सर्किल के एसपी, क्राइम एसपी, एएसपी के अलावा क्राइम ब्रांच, डीएसटी टीम के साथ बैठक की गई। सर्च ऑपरेशन से एक दिन पहले कमिश्नरेट में सारे अधिकारियों के साथ फाइनल योजना बनाई गई।

जयपुर कमिश्नर स्तर पर बनाई योजना के मुताबिक इस सर्च ऑपरेशन में 2387 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था। एक दिन पहले ही शाम को सभी को योजना के बारे में विस्तार से अवगत करा दिया गया था। शनिवार तड़के सुबह 3 बजे एक साथ सारी टीमों को सर्च ऑपरेशन में लगा दिया। पुलिस की हर टीम में 7-7 लोगों को शामिल किया गया था। पुलिस की टीमों ने पूरे सर्च ऑपरेशन में चारों सर्किल क्षेत्रों से 150 से ज्यादा बदमाशों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की। पूरी कार्रवाई के दौरान आपराधिक गैंग से मिलकर दहशत फैलाने वाले बदमाशों पर शिकंजा कसा गया।

Related posts

भारी बारिश (Heavy Rain) से हुए नुकसान (Loss) का सर्वे करवा कर मुआवजा (Compensation) पहुंचाये सरकारः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Ex Cm Vasundhara Raje)

admin

भारत समाज आधारित राष्ट्र- मनमोहन वैद्य

Clearnews

नगर निगम जयपुर ग्रेटर में रिश्वत मामलाः आरोपितों रिकॉर्डिंग वाले कमरे पर लेकर गयी एसीबी( ACB), 2 जुलाई को कोर्ट में पेश होंगे, मामला दर्ज होने पर RSS का स्पष्टीकरण, मारपीट मामले में चारों पार्षदों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट, निलम्बित महापौर सौम्या को 15 दिन का समय

admin