जयपुर। जैसलमेर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर एयरपोर्ट पर फिर से भाजपा और गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला। गहलोत ने कहा कि मैं अमित शाह जी का नाम बार-बार इस लिए लेता हूं कि फ्रंट में वही आते हैं। चाहे कर्नाटक हो या मध्यप्रदेश, गोवा, मणिपुर सब जगह उनका ही नाम सामने आता है।
मैं पूछना चाहता हूं कि अमित शाह जी आपको यह क्या हो गया है। दिन-रात, सोते-जागते आप चुनी हुई सरकारों को गिराने में लगे रहते हैं। चुनी हुई सरकारें गिरेंगी तो डेमोक्रेसी कैसे बचेगी। डेमोक्रेसी में इस तरह नहीं चलता है। डेमोक्रेसी को बचाना हम सभी का कर्तव्य है।
हम यह डेमोक्रेसी बचाने का अभियान चला रहे हैं पूरे देश के अंदर। डेमोक्रेसी को बचाने के लिए हमारे नेता शहीद हो गए। पड़ौसी देश पाकिस्तान की तरह यहाँ कभी सैनिक शासन नहीं हो पाया। उस मुल्क में आज जिस तरह से डेमोक्रेसी की हत्या हो रही है, उसकी चिंता हम सबको है।
राज्यपाल का आदेश जारी होते ही न जाने कहाँ-कहाँ से हमारे विधायकों के पास फोन आने लगे। विधायकों को, उनके परिवार वालों को, उनके जानकारों को धमकी भरे और प्रलोभन भरे फोन आने लगे। जिस मुल्क में इस तरह हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, उस मुल्क का क्या होगा?
गहलोत ने कहा कि पूरे देश में चर्चा है कि राजस्थान में क्या हो रहा है? हमारे साथियों को जिस तरह से प्रलोभन देकर बंधक बनाया गया है, सब जानते हैं। राजस्थान में सरकार कोरोना के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है। पूरे देश ही नहीं विश्व में राजस्थान का नाम है।
यहां जो मॉडल अपनाए गए, उनका अनुसरण पूरा विश्व कर रहा है। राजस्थान में मृत्युदर 1 प्रतिशत से भी कम है। डबलिंग रेट भी कम है और रिकवरी रेट देशभर में बेहतर है। ऐसे समय में भाजपा सरकार को अस्थिर करने में लगी है।