खेलजयपुरमनोरंजन

अमृतसर के भावेश महाजन ने जीता ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट

जयपुर। जयपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में एट क्विन्स चैस एकेडमी द्बारा शनिवार को सायं 7 से 9 बजे तक अखिल भारतीय स्तर पर एक ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जयपुर के पुराने दिग्गज खिलाड़ी लखनलाल की स्मृति में आयोजित की गई थी। जयपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष अशोक भार्गव ने बताया कि क्रांस की वेबसाइट लीचेस पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से 686 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में अमृतसर के 13 वर्षीय तेजतर्रार खिलाड़ी भावेश महाजन में एक बार फिर फटाफट शतरंज में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की ओर विजेता का खिताब जीता। चण्डीगढ़ के हिमेल गोंसाई उपविजेता रहे, तीसरे स्थान पर रेलवे के प्रिंस बजाज, चौथे पर तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय मास्टर ए.ए. मुथैया तथा पांचवें स्थान पर जयपुर के कार्तिक सौरिख रहे।

प्रतियोगिता में एक अन्य अंतरराष्ट्रीय मास्टर तमिलनाडु के हरिकृष्णा का आठवां स्थान रहा। प्रथम बीस स्थानों में राजस्थान के दो खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई। जयपुर के कार्तिक सौरिख का पांचवां तथा जयपुर के ही यश भरडिया का तेरहवां स्थान रहा।

Related posts

राजस्थानः राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पात्र परिवार ‘‘रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना‘‘ के अंतर्गत एलपीजी आईडी की सीडिंग उचित मूल्य दुकान से करवाएं, 450 रुपये में सिलेण्डर पाएं

Clearnews

बंध बारेठा वन क्षेत्र से अलग होगा बंशी पहाड़पुर खनन क्षेत्र

admin

राजस्थान में सभी बच्चों के अस्पतालों में उपलब्ध होंगी आधुनिक चिकित्सा सुविधाः चिकित्सा मंत्री

admin