खेलजयपुरमनोरंजन

अमृतसर के भावेश महाजन ने जीता ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट

जयपुर। जयपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में एट क्विन्स चैस एकेडमी द्बारा शनिवार को सायं 7 से 9 बजे तक अखिल भारतीय स्तर पर एक ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जयपुर के पुराने दिग्गज खिलाड़ी लखनलाल की स्मृति में आयोजित की गई थी। जयपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष अशोक भार्गव ने बताया कि क्रांस की वेबसाइट लीचेस पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से 686 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में अमृतसर के 13 वर्षीय तेजतर्रार खिलाड़ी भावेश महाजन में एक बार फिर फटाफट शतरंज में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की ओर विजेता का खिताब जीता। चण्डीगढ़ के हिमेल गोंसाई उपविजेता रहे, तीसरे स्थान पर रेलवे के प्रिंस बजाज, चौथे पर तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय मास्टर ए.ए. मुथैया तथा पांचवें स्थान पर जयपुर के कार्तिक सौरिख रहे।

प्रतियोगिता में एक अन्य अंतरराष्ट्रीय मास्टर तमिलनाडु के हरिकृष्णा का आठवां स्थान रहा। प्रथम बीस स्थानों में राजस्थान के दो खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई। जयपुर के कार्तिक सौरिख का पांचवां तथा जयपुर के ही यश भरडिया का तेरहवां स्थान रहा।

Related posts

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का दिल्ली इन्वेस्टर रोड शो 30 सितंबर को होगा

Clearnews

हवाई फायरिंग (Air firing) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, दुश्मनों में दहशत फैलाने और आसपास के लोगों पर रौब दिखाने के लिए किया था फायर

admin

दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) और भारत न्यूज चैनल (Bharat News Channel) के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax Department) के छापे (Raids) , विरोध में संसद (Parliament) के दोनों सदनों में हंगामा और स्थगन

admin