जयपुर

पशुपालन मंत्री ने बर्ड फ्लू आधारित फोल्डर और पशुधन संरक्षण न्यूज लेटर का विमोचन किया

जयपुर। कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने मंगलवार को पंत कृषि भवन में मुर्गीपालकों व आमजन को जागरुक करने के लिए बर्ड फ्लू रोग एवं बचाव पर आधारित फोल्डर एवं पशुधन संरक्षण से संबधित न्यूज लेटर का विमोचन किया।

इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि एवियन इन्फ्लूएंजा से हुई कौओं की मौतों को राज्य में सुरक्षित मुर्गीपालन व्यवसाय को लेकर मुर्गीपालकों व आमजन को जागरुक करना जरूरी है। इस मुद्रित सामग्री के माध्यम से मुर्गीपालकों द्वारा आवश्यक सावधानी और सतर्कता बरती जा सकेगी।

विभाग की शासन सचिव डॉ. आरुषि मलिक ने कहा कि न्यूज लेटर में पशुपालन व्यवसाय में सफल पशुपालकों की कहानी, नवाचार, तकनीकी व ज्ञानवर्धक सामग्री के साथ-साथ पशुपालकों द्वारा माहवार की जाने वाली एवं समसामयिक गतिविधियों का समावेश किया गया है।

इसका लाभ विभागीय कार्मिकों सहित प्रदेश के पशुपालकों को भी मिल सकेगा। उन्होंने व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मुद्रित सामग्री को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए, ताकि अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सके।

Related posts

राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कौंन हैं और कितने पढ़े-लिखे हैं, कितनी है संपत्ति, कैसा रहा है सियासी सफर जानिए उनके बारे में..

Clearnews

अब से रील में खाकी नहीं चलेगी, अनुशासन में रहना जरूरी.. राजस्थान पुलिस कर सकती है खुद पर ही कार्रवाई..!

Clearnews

इंदिरा रसोई संचालक को लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन निशुल्क ही उपलब्ध कराना होगा वरना निरस्त होगा लाइसेंस, राजस्थान के शहरी विकास एवं आवास (UDH) मंत्री धारीवाल की चेतावनी

admin