जयपुर

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में संचालन समितियों की घोषणा

जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर साधारण सभा की बैठक के बाद नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने समितियों की घोषणा कर दी है। समितियों में चेयरमैन के साथ-साथ सदस्यों की नामों की भी घोषणा कर दी गई है।

समितियों में कार्यकारी समिति की चेयरमैन खुद महापौर सौम्या गुर्जर होंगी। वहीं सबसे प्रमुख समिति वित्त समिति का चेयरमैन शील धाभाई को बनया गया है। इसके अलावा सफाई समिति 1 से 50 का चेयरमैन रामकिशोर प्रजापत, 51 से 100 अभय पुरोहित को, 101 से 150 रामस्वरूप मीना को चेयरमैन बनाया गया है।

विद्युत की तीन समिति 1 से 50 रश्मि सैनी, 51 से 100 सुखप्रीत बंसल और 101 से 150 हरीश कुमार शर्मा को चेयरमैन बनाया गया है। इसके साथ भवन अनुज्ञा समिति में जितेंद्र श्रीमाली, गन्दी बस्ती सुधार समिति में भारती लख्यानी, महिला बाल विकास समिति मीनाक्षी शर्मा को चेयरमैन बनाया गया है।

नियम उपविधि समिति का चेयरमैन उप महापौर पुनीत कर्णावट को, अपराधों का शमन समिति में अजय सिंह चौहान, लोकवाहन समिति में विनोद चौधरी, लाइसेंस समिति में रमेश सैनी, फायर समिति में पारस जैन, उद्यान समिति में राखी राठौड़, पशु नियंत्रण समिति में अरुण वर्मा को, सांस्कृतिक समिति में दुर्गेश नन्दिनी और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) समिति में अर्चना शर्मा को चेयरमैन बनाया गया है।

Related posts

ऑनलाइन हाजिरी (Online Attendance) नहीं लगी तो रुकेगा शिक्षकों (Teachers) का वेतन (Salary), शिक्षा विभाग यह नई व्यवस्था (New system) 1 सितंबर से होगी लागू

admin

कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राजस्थान सरकार के नए दिशा-निर्देश, शनिवार-इतवार को होगा पूर्ण वीकेंड कर्फ्यू

admin

राजस्थान खेल परिषद में मुख्य खेल अधिकारी (Chief Sports Officer) के चयन (Selection) के लिए 7 सदस्यीय समिति गठित

admin