दूसरा जेईएन मौके से फरार, आरोपी के घर एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी/ACB) ने मंगलवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुएआयकर विभाग (Income Tax Department) पर रेड की और प्रतिनियुक्ति (deputation) पर यहां तैनात एक जूनियर इंजीनियर (JEN/जेईएन) को परिवादी से 1.5 लाख रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों धर दबोचा, जबकि सह आरोपी एक अन्य जेईएन मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर देहात इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि आयकर विभाग की कार्रवाई में उसकी संपत्ति का मूल्यांकन कम करने की एवज में जयपुर के आयकर कार्यालय में मूल्यांकन शाखा में तैनात कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार चौधरी और दिव्य प्रकाश मीणा द्वारा 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। परिवादी से बातचीत के बाद दोनों 3 लाख रुपए की रिश्वत लेने को सहमत हो गए।
इसके बाद एसीबी की जयपुर देहात इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करके ट्रेप आयोजित किया गया। पुलिस निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी से आयकर में प्रतिनियुक्ति पर आए जेईएन पंकज कुमार चौधरी को परिवादी से डेढ़ लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर दूसरा जेईएन दिव्य प्रकाश मीणा फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। एसीबी के उप महानिदेशक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।