शिक्षा

31 हजार शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी

बेरोजगारों को सरकार की ओर से दीपावली गिफ्ट

जयपुर। त्योहार से ऐन पहले राजस्थान सरकार ने बेरोजगार युवाओं को दीपावली का गिफ्ट दे दिया है। सरकार की ओर से रीट भर्ती के लिए तृतीय श्रेणी के 31 हजार शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए इसकी जानकारी दी और बताया कि लंबे समय से बेरोजगारों की मांग को पूरा करते हुए शिक्षक भर्ती की जाएगी।

रीट परीक्षा होने के बाद इन शिक्षको की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 वर्ष तक परीवीक्षा काल में पहले साल 881.61 करोड़ और दूसरे साल में 1717.40 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा।

राज्य सरकार के द्वारा इस वर्ष के शुरूआत में 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए वादा किया गया था। अगस्त में रीट की परीक्षा का आयोजन होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा नहीं हो पाया था।

Related posts

सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी कमी की कार्ययोजना बनाएगी सरकार

admin

लीडरशिप वेबिनार सीरीज के जरिए एमयूजे तराशेगा युवा नेतृत्व

admin

अंग्रेजी माध्यम (English medium) में पूर्व प्राथमिक कक्षाएं (pre-primary classes) शुरू करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान (Rajasthan)

admin