क्राइमलखनऊ

गैंगस्टर अतीक अहमद का बेटा असद और उसका साथी शूटर गुलाम यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में ढेर..!

उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी। माफ़िया अतीक़ अहमद का फरार चल रहा बेटा असद और उसके सहयोगी शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर में मार गिराया। इन दोनों पर पांच -पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन दोनों का एनकांउटर झांसी में हुआ।

एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए है। इस एनकाउंटर के संबंध में यूपी पुलिस ने जानकारी दी कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। एक वीडियो में वे उमेश पाल पर गोली चलते हुए दिखे थे। उसके बाद से ये दोनों करीबन डेढ़ महीने से फरार चल रहे थे।

आज प्रयागराज में अतीक अहमद को पेशी के लिए ले जाया गया, जहाा उसे अपने बेटे के एनकाउंटर की खबर मिली तो वह वही कोर्ट परिसर में फूट-फूट कर रोने लगा। आज पेशी पर ले जाने के दौरान जब उसे सीजेएम कोर्ट ले जाया जा रहा था, तभी उसके ऊपर किसी ने बोतल फेंक कर मारी, हालांकि वो और उसका भाई भरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच थे। कुल मिला कर अतीक अहमद का आज का दिन दहशत और दुःख भरा रहा।

प्रयागराज में डर का दूसरा नाम बने गैंगेस्टर अतीक अहमद के फायर दिन देख कर ये माना जा रहा है कि अब आपराधिक जगत में उसकी बादशाहत के दिन ख़त्म हो चुके हैं और अब उसके अपने सारे कुकर्मों का अंजाम भुगतने का समय आ गया है।

 

You can share this post!

Related posts

पाली के निकट जंगल से पकड़ा नरभक्षी, खा रहा था महिला का मांस.. !

Clearnews

विवादित ढांचा विध्वंस मामलाः आडवाणी सहित सभी 32 आरोपी बरी

admin

सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एसआईटी गठित होते ही विदेश भागे

Clearnews