जयपुरताज़ा समाचार

कोरोना संक्रमित होने पर आसाराम को जेल से अस्पताल में भर्ती कराया गया

नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में राजस्थान की  जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसुमल थाउमल हरपलानी उर्फ आसाराम आसाराम की गुरुवार, 6 मई को अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे एमजीएच कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। सूत्रों के मुताबिक आसाराम कोरोना महामारी से संक्रमित हैं।

 सूत्रों ने बताया कि तीन दिन पूर्व आसाराम में कोरोना के लक्षण देखे गए थे और इसके बाद उसकी जांच की गई। इस जांच में उसकी रिपोर्ट बुधवार शाम को पॉजिटिव आई। आसाराम की तबीयत और बिगड़ती इससे पहले ही जेल प्रशासन ने उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया। उल्लेखनीय है कि आसाराम 80 बरस का है और पूर्व में भी समय-समय पर उसकी तबीयत खरीब होती रही है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जाता रहा है। आसाराम पर बलात्कार के अलावा नरबलि और हत्या के आरोप भी हैं।


Related posts

होलिका दहन आज..थोड़ी देर तक के लिए ही रहेगा शुभ मुहूर्त

Clearnews

नाथी का बाड़ा (Nathi Ka Bada) मामले में नंबर बढ़वाने (increase) से चूका नगर निगम (Nagar Nigam) जयपुर हेरिटेज (Jaipur Heritage)

admin

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने किया लालसोट के सोनड और खटवा में पीएचसी का शिलान्यास, 20 से ज्यादा गांवों के 70 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

admin