जयपुरताज़ा समाचार

कोरोना संक्रमित होने पर आसाराम को जेल से अस्पताल में भर्ती कराया गया

नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में राजस्थान की  जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसुमल थाउमल हरपलानी उर्फ आसाराम आसाराम की गुरुवार, 6 मई को अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे एमजीएच कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। सूत्रों के मुताबिक आसाराम कोरोना महामारी से संक्रमित हैं।

 सूत्रों ने बताया कि तीन दिन पूर्व आसाराम में कोरोना के लक्षण देखे गए थे और इसके बाद उसकी जांच की गई। इस जांच में उसकी रिपोर्ट बुधवार शाम को पॉजिटिव आई। आसाराम की तबीयत और बिगड़ती इससे पहले ही जेल प्रशासन ने उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया। उल्लेखनीय है कि आसाराम 80 बरस का है और पूर्व में भी समय-समय पर उसकी तबीयत खरीब होती रही है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जाता रहा है। आसाराम पर बलात्कार के अलावा नरबलि और हत्या के आरोप भी हैं।


Related posts

जनसेवक (public servant) का आपके द्वार अभियान के तहत खाचरियावास (Khachariyawas) ने लोगों के बीच पहुंचकर किया समस्याओं का समाधान

admin

किसान आंदोलन मजबूत करने के लिए मजदूरों, दुकानदारों, छोटे व्यापारियों व आढ़तियों के 40 फीसदी समुदाय को साथ लाएगी कांग्रेस

admin

जयपुरः बरसों से बंद रास्ते खुले तो किसानों और ग्रामीणों के चेहरे खिले, जिला प्रशासन के ’रास्ता खोलो अभियान’ का हुआ आगाज

Clearnews