कोलंबोक्रिकेट

Asia Cup: भारत के दोनों ओपनर अर्धशतक बनाने के बाद पेवेलियन लौटे, विराट और केएल राहुल खेल रहे हैं..बरसात के कारण रुका खेल पर रिजर्व डे यानी सोमवार को खेला जाएगा

आज रविवार 10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप का सुपर-फोर का मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। हालांकि इस मैच की शुरुआत में भी बरसात की आने कौ मैच धुलने की आशंका व्यक्त की जा रही है लेकिन जब खेल शुरू हुआ को पानी तो नहीं रनों की बरसात हुई। हालांकि 25वें ओवर की शुरुआत होते ही बरसात की शुरुआत हो गयी और खेल रोक दिया गया। लेकिन, अब यह खेल सोमवार को यानी रिजर्व डे पर खेला जाएगा।
खबर लिखे जाने तक भारत ने दो विकेटों के नुकसान पर 24 ओवरों में 146 रन बना लिये थे। भारत के दोनों ओपनर राहुल शर्मा और शुभमन गिल पेवेलियन लौट चुके हैं और विराट कोहली के साथ केएल राहुल क्रीज पर टिके हैं।
उल्लेखनीय है कि आज के मैच के बरसात से धुलने की आशंका के बीच सोमवार 11 सितंबर के लिए एक रिजर्व-डे भी रखा गया था। दोनों देशों के बीच ग्रुप स्तर का पहला मैच अनिर्णीत रहा था। आज खेले गये मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लेकिन, उनका फैसला तब गलत साबित हुआ जब भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ 121 रन ठोक डाले। कप्तान रोहित शर्मा 49 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हो गये। शादाब खान ने उन्हें फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया। रोहित ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भी जल्दी ही शाहीन अफरीदी की गेंद पर आगा सलमान के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने गिल ने 52 गेंद में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए।।
बता दें कि कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने 46 एक दिवसीय मैच खेले हैं जिसमें भारत ने 23 मैच जीते और 19 मैच हारे हैं जबकि चार मैच अनिर्णीत रहे हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने इस मैदान पर 24 एक दिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उसने 14 मैचों में जीत हासिल है और 08 में उन्हें हार मिली है। दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)।

Related posts

तो केएल राहुल लखनऊ सुपरजाएंट्स को छोड़ देंगे, सवाल यही कि किस टीम का दामन थामेंगे..

Clearnews

मैं आपकी चीयरलीडर हूं..! क्रिकेटर पर युजवेंद्र चहल के लिए धनश्री ने वीडियो बनाकर कहा

Clearnews

बीसीसीआई के सचिव जय शाह बने आईसीसी के अध्यक्ष, दिसंबर में ग्रहण करेंगे कार्यभार

Clearnews