जयपुर

आसाराम (Assaram) को केरल (kerala) में उपचार की सलाह का हो स्वतंत्र सत्यापन

राजस्थान उच्च न्यायाल ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम (Assaram) बापू के स्वास्थ्य को लेकर आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राघवन रामनकुट्टी के हलफनामे का राज्य के आयुर्वेदिक चिकित्सक से स्वतंत्र सत्यापन करवाने को कहा है।

आयुर्वेदिक चिकित्सकीय रिपोर्ट में आसाराम का केरल (kerala) में उपचार करने की सलाह दी गई है। न्यायाधीश डॉ.पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने याचिकाकर्ता नारायण साईं की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि कोर्ट का प्रत्येक पेशेवर के प्रति सर्वोच्च सम्मान है, लेकिन मामले की जटिलता को देखते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राघवन रामनकुट्टी के हलफनामे की एक राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सक की ओर से स्वतंत्र सत्यापन की आवश्यकता है।

न्यायालय ने लोक अभियोजक को डॉ.रामनकुट्टी की ओर से दायर किए गए हलफनामे की सत्यता और उपचार के लिए याचिकाकर्ता को भेजने की आवश्यकता का पता लगाने का निर्देश दिया। न्यायालय ने कहा कि आसाराम की उम्र में बीमारियों में इस तरह के उपचार की आवश्यकता के बारे में शपथ पत्र का विस्तृत मूल्यांकन करते हुए स्वतंत्र राय व्यक्त की जाए।

Related posts

रणथंभौर बाघ परियोजना के लिए विशेष बाघ संरक्षण बल में फॉरेस्ट पैटर्न अनुसार किए जाएंगे 85 पद सृजित

Clearnews

आलाकमान (high command) का मिला संदेश (message) तो पलटे मेघवाल

admin

गहलोत (Gehlot) ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री (Union Food Minister) को लिखा पत्र, समर्थन मूल्य (support price) पर धान (paddy) की खरीद शीघ्र शुरू करने का किया आग्रह

admin