जयपुर

शुक्रवार से फिर शुरू होगी विधानसभा (Assembly) की कार्रवाई, गहलोत-जोशी की वार्ता से निकला रास्ता (way-out)

जयपुर। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद राजस्थान विधानसभा (Assembly) की कार्रवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोबारा शुरू होगी। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी कार्रवाई फिर से शुरू करने के लिए राजी हो गए हैं। इसके लिए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को भी सूचना भेज दी गई है।
जानकारी के अनुसार विधानसभा की कार्रवाई को फिर से शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सीपी जोशी के बीच बातचीत हुई। अब विधानसभा में आने वाले दो दिनों शेष विधायी कार्य पूरे किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को सत्ता पक्ष के व्यवहार से नाराज होकर विधानसभाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी थी। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल और जोशी के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। विपक्ष का हंगामा शांत होने के बाद धारीवाल अपनी बात कहना चाहते थे, लेकिन इसके लिए जोशी राजी नहीं हुए।

उन्होंने धारीवाल को बोलने की अनुमति नहीं दी, लेकिन धारीवाल ने अनसुनी करते हुए बोलना जारी रखा। जोशी के बार-बार टोकने के बाद भी धारीवाल बोलते रहे, तो जोशी ने विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी। भारी नाराजगी के साथ जोशी ने कहा था कि चाहो तो मुझे हटा दो, लेकिन अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करुंगा। इसके बाद सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने भी की थी जोशी की मनुहार लेकिन वह नहीं माने थे।

Related posts

राजस्थान के पुरातत्व विभाग में अधिकारी सेर तो बाबू निकले सवा सेर

admin

MP दीया कुमारी हुईं कोरोना पॉजिटिव, जिला परिषद चुनाव में व्यस्त थीं व कोरोना पीड़ित रहीं स्व. किरण माहेश्वरी के निवास पर 2 दिन पहले ही श्रद्धांजलि देने गई थीं

admin

मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 का दूसरा चरण 7 मार्च सेः टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को लगाने पर रहेगा जोर

admin