अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

अस्थाई बेरोजगारों को सरकार देगी नि:शुल्क राशन

जयपुर। कोरोना महामारी के दौरान अस्थाई रूप से बेरोजगार हुए लोगों को प्रदेश सरकार की ओर से राशन सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

सरकार ने अस्थाई बेरोजगारों की 37 श्रेणियां निर्धारित की है, जिन्हें प्रतिमाह 5 किलो गेहूं, 1 किलो चना 12, 13 और 14 जून वितरित किया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद मीना ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान बेरोजगार हुए लोगों के सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका है।

सर्वे के अनुसार नॉन एनएफएसए लोगों की संख्या 43 लाख है। विशेष श्रेणी के परिवारों को वितरित किए जाने वाले गेहूं का संबंधित जिला कलेक्टरों को 11 जून तक भारतीय खाद्य निगम से उठाव करना होगा। सर्वे के अनुसार राशन की दुकानवार गेहूं का उप आवंटन किया जाएगा, जो दो सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में किया जाएगा।

मीना ने बताया कि गेहूं और चने के वितरण से पूर्व सभी लाभार्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। प्रदेश में गेहूं का वितरण करने से पहले फार्म-4 के शेष डाटा में जन-आधार की सीडिंग और ऑफ लाइन सर्वे की ई-मित्र या मोबाइल एप पर एंट्री कराए जाने के प्रयास हो रहे हैं।

Related posts

नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र (Neemrana Industrial Area) में डाइकन कंपनी (Daicon Company) के गोदाम में भीषण आग (Massive fire), दमकलें कर रहीं आग पर काबू के प्रयास

admin

बजट की तुलना काली दुल्हन से करने के मामले में विधानसभा में हंगामा, अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई आधे घंटे के लिए की स्थगित, सदन में चर्चा की मांग ठुकराई

admin

जयपुर-दिल्ली मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी बस सेवा 23 नवंबर से अब 700 रुपए में

admin