ताज़ा समाचार

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न (52 वर्ष) का निधन, क्रिकेट जगत में शोक

ऑस्ट्रेलिया के दाहिने हाथ दिग्गज फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न का आज शुक्रवार, 4 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह जानकारी वॉर्न के मैनेजमेंट की ओर से जारी बयान में दी गयी है। इस बयान में कहा गया है कि महान लेग स्पिनर की थाईलैंड के कोह समुई में मौत हो गई। शेन वॉर्न के निधन पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने दुख जताया है।

मैनेजमेंट ने अपने बयान में बताया है कि शेन को उनके विला में बेजान स्थिति में पाया गया, उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। मैनेजमेंट ने बताया कि मेडिकल स्टाफ की भरपूर कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। परिवार इस वक्त उनकी निजता का आग्रह करता है।

उल्लेखनीय है कि 52 बरस के शेन वार्न ने कुछ घंटे पहले ही क्रिकेटर रोड मार्स के निधन पर दुख जताया था लेकिन तब किसी को क्या पता था कि इस महान गेंदबाज का ये आखिरी ट्वीट होगा। उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 705 विकेट हासिल किए थे। टेस्ट करियर में उन्होंने 37 बार पारी में 5 विकेट और मैच में 10 बार 10 विकेट हासिल किये। उन्होंने 194 एकदिवसीय मैचों में 293 विकेट हासिल किए थे। उनके नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने पहली इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीती थी।

शेन वॉर्न के निधन पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं विश्वास नहीं कर सकता। महान स्पिनर सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे। दुनिया भर में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है। हमारे खेल के एक दिग्गज और चैंपियन ने हमें छोड़ दिया है। अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है।

Related posts

5 विधानसभाओं के चुनावों की घोषणा, 27 मार्च से 29 अप्रेल तक होगा मतदान, 2 मई को होगी मतगणना

admin

शक्ति (Shakti) के नौ स्वरूपों की उपासना (Upasana) का शरद ऋतु का महापर्व ‘शारदीय नवरात्र’ (Shardiya Navratri) आज 7 अक्टूबर से ही.. घट स्थापना मुहूर्त सुबह 11:52 बजे से दोपहर 12:38 बजे तक

admin

अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद फर्जी जर्नलिस्टों /चैनलों पर अंकुश की तैयारी…यूट्यूब चैनल वालों को भी करना होगा ये काम ..!

Clearnews