ताज़ा समाचार

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न (52 वर्ष) का निधन, क्रिकेट जगत में शोक

ऑस्ट्रेलिया के दाहिने हाथ दिग्गज फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न का आज शुक्रवार, 4 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह जानकारी वॉर्न के मैनेजमेंट की ओर से जारी बयान में दी गयी है। इस बयान में कहा गया है कि महान लेग स्पिनर की थाईलैंड के कोह समुई में मौत हो गई। शेन वॉर्न के निधन पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने दुख जताया है।

मैनेजमेंट ने अपने बयान में बताया है कि शेन को उनके विला में बेजान स्थिति में पाया गया, उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। मैनेजमेंट ने बताया कि मेडिकल स्टाफ की भरपूर कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। परिवार इस वक्त उनकी निजता का आग्रह करता है।

उल्लेखनीय है कि 52 बरस के शेन वार्न ने कुछ घंटे पहले ही क्रिकेटर रोड मार्स के निधन पर दुख जताया था लेकिन तब किसी को क्या पता था कि इस महान गेंदबाज का ये आखिरी ट्वीट होगा। उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 705 विकेट हासिल किए थे। टेस्ट करियर में उन्होंने 37 बार पारी में 5 विकेट और मैच में 10 बार 10 विकेट हासिल किये। उन्होंने 194 एकदिवसीय मैचों में 293 विकेट हासिल किए थे। उनके नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने पहली इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीती थी।

शेन वॉर्न के निधन पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं विश्वास नहीं कर सकता। महान स्पिनर सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे। दुनिया भर में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है। हमारे खेल के एक दिग्गज और चैंपियन ने हमें छोड़ दिया है। अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है।

Related posts

शिक्षण संस्थान खोलने के संबंध में मंत्री समूह (Group of Ministers) की बैठकः उच्च शिक्षा संस्थानों (Higher Education institutions) में कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय 15 दिन बाद लिया जाएगा

admin

राजस्थानः पर्यटन इकाइयों को औद्योगिक इकाइयों की नगरीय विकास कर से छूट

admin

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव : मतगणना (Counting of votes ) शुरू, पहले 446 पंचायत समिति (Panchayat Samiti) सदस्यों और फिर 51 जिला परिषद सदस्यों के लिए होगी मतगणना

admin