जयपुर

अवनी (Avani) ने गोल्ड (Gold) के बाद 50 मीटर एयर राइफल में जीता ब्रॉन्ज मेडल(Bronze Medal)

टोक्यो में खेले जा रहे पैरा ओलंपिक की शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की बेटी एसीएफ अवनी (Avani) लेखरा ने एक बार फिर मेडल पर निशाना साधा है। शुक्रवार को खेले गए 50 मीटर एयर राइफल मुकाबले में अवनी ने ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीता। इस उपलब्धि पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने अवनी और उसके परिजनों को बधाई दी है।

अवनी के रिकॉर्ड प्रदर्शन से सम्पूर्ण वन विभाग और परिजनों में खुशी का माहौल है। प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा और वन-बल प्रमुख डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने बताया कि वन विभाग में एसीएफ के पद पर कार्यरत अवनी ने दूसरा मेडल प्राप्त किया। 50 मीटर एयर राइफल मुकाबले में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पूर्व उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल के मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता था।

डॉ. पाण्डेय ने बताया कि अवनी की इस उपलब्धि पर पूरे वन विभाग में खुशी का माहौल है। अवनी के परिजनों ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका श्रेय कड़ी मेहनत को दिया है। उल्लेखनीय है कि एक ही ओलंपिक में दो मेडल प्राप्त करने वाली अवनी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

Related posts

होटल से निकले, राजभवन में जमे

admin

कोरोना और कांग्रेस, दोनों देश के लिए संकट

admin

फेसबुक पर दोस्ती (friendship on Facebook) कर अश्लील वीडियो चैट (obscene video chats) की रिकॉर्डिंग के नाम पर ब्लैकमेल की शिकायत पर पुलिस ने 5 को धरा (arrested)

admin