जयपुरधर्म

अयोध्या में रामलला के दर्शन कर लौटे राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार शाम को मंत्रिपरिषद् के सदस्यों, सांसदों एवं विधायकों के साथ अयोध्या में श्रीराम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन कर जयपुर लौटे। इस दौरान उनके जयपुर एयरपोर्ट आगमन पर सैकडों की संख्या में आमजन ने माला पहनाकर एवं फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने आमजन का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि अयोध्या की पवित्र भूमि पर भव्य मंदिर में श्री रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि पहले अयोध्या में भगवान रामलला के टेंट में दर्शन किए थे, अब भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।
इस दौरान राजस्थान सरकार के मंत्रिगण, सांसदगण, विधायकगण, मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related posts

चिकित्सा संस्थानों (Medical Institutions) के भवनों और उनके निर्माण कार्य का शिलान्यास, चिकित्सा महाविद्यालयों (Medical Colleges) में 203 फैकल्टी पदों पर वेकैंसी (Vacancy) भी निकली, 6 से 23 अगस्त किये जा सकेंगे आवेदन

admin

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम जारी करने पर रोक

admin

इलेक्ट्रॉनिक चैनल (Electronic Channel) ‘तेज खबर’ का रिपोर्टर (Reporter) बन रैकी करके चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला नामी बदमाश सायर मीणा गिरफ्तार

admin