अयोध्याधर्म

अयोध्या में उमड़ रहा है आस्था का जन सैलाब…प्रशासन ने बस संभाल लिया, पहले दिन 5 लाख श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

अयोध्या में विराजे रामलला के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आस्था का जन सैलाब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसका कारण है मंगलवार, 23 जनवरी को बालक राम लला का मंदिर आमजन के लिए खुल गया। पहले ही दिन करीब 5 लाख लोगों ने राम लला के दर्शन किये। आधी रात से ही लोग कड़ाके की ठंड में भी मंदिर के बाहर लाइन में लग गए थे। प्रशासन को भी इतनी भीड़ होने का अनुमान नहीं था। प्रशासन ने इस भीड़ को अनियंत्रित होने से रोक लिया। लेकिन, देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला अब भी जारी है।


अयोध्या के भव्य मंदिर में प्रातः 7 बजे से शुरू हो गये थे, लेकिन इसके पहले ही हजारों भक्तों की भीड़ जमा हो चुकी थी। प्रशासन ने मशक्कत कर लोगों को पंक्तिबद्ध कराया। रामपथ से लेकर रामजन्भूमि पथ तक लंबी कतारें लगी थीं। हालांकि प्रशासन ने अयोध्या में आने वाले दर्शनार्थियों की बसों को बाराबंकी पर ही रोक दिया गया है लेकिन लोगों ने दर्शन के लिए पैदल की आना शुरू कर दिया। प्रशासन ने मंदिर के पांच किलोमीटर पहले ही रास्ते को बंद कर दिया है। लोगों का कहना है कि वे सोमवार को ही आ गए थे और अयोध्या के बाहर रुके थे। अब लाइन कितनी भी लंबी हो वे दर्शन करके जाएंगे। लगभग यही भाव वहां पहुंचे हर श्रद्धालु का है।



सोमवार, 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे। पहले दिन देश और दुनिया के बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज ने इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर श्री राम लला के दर्शव कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की थी। इन सेलिब्रिटीज में न केवल बॉलीवुल नायक अमिताभ बच्चन, उद्योगपति अनिल अग्रवाल, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जालोटा, कवि और गीतकार प्रसून जोशी, प्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, एथलीट पीटी उषा, अभिनेता जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, दक्षिण भारतीय फिल्मों के नायक रजनीकांत सहित अनेक फिल्मी हस्तियों ने भाग लिया।

Related posts

आज है बुद्ध पूर्णिमा, जाने तिथि, ,समय इतिहास व शुभकामना सन्देश

Clearnews

दीपावलीः ऐसे करें पंचोपचार पूजन

admin

श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग तैयार , जानें कब और कहाँ से शुरू होगी विमान सेवाएं

Clearnews