क्राइम न्यूज़लखनऊ

आज़म खान का ड्रीम प्रोजेक्ट मौलाना अली जौहर बना गले की फांस, ट्रस्ट के ठिकानों पर आईटी विभाग की टीमों के छापे

100 से अधिक मुकदमों का सामना कर रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान पर नए सिरे से शिकंजा कसता नजर आ रहा है। उनका ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाला मौलाना अली जौहर विश्वविद्यालय अब उनके गले की फांस बनता जा रहा है। बुधवार को आयकर विभाग की कई टीमों ने इस यूनिवर्सिटी को संचालित करने वाले मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा।
जानकारी के अनुसार , इनकम टैक्स विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश तक आजम खान के करीबियों के ठिकाने पर छापा मारा। वरिष्ठ सपा नेता के रामपुर स्थित आवास पर भी सुबह-सुबह आईटी की टीम आ पहुंची। उस वक्त आजम खान भी मौजूद थे। आईटी की 19 टीमों ने 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। देर रात तक चली छापेमारी में विभाग को आय से जुड़े महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र मिले हैं।
डोनेशन देने वालो ने भी कभी नहीं भरा इनकम टैक्स
बीजेपी विधायक के शिकायत पर हुई कार्रवाई रामपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की जड़ें खोंदने वाले बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में इनकम टैक्स विभाग में शिकायत की थी। इसमें कहा था कि ट्रस्ट को 60 करोड़ का डोनेशन देने वालों ने खुद कभी आयकर नहीं भरा है।
सभी 11 ट्रस्टियों पर पड़े छापे
बता दें कि आजम खान अल जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और उनकी पत्नी और पूर्व सांसद डॉक्टर तंजीन फातिमा सचिव हैं। आयकर विभाग ने ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टी के यहां छापा मारा है। इनकम टैक्स की टीम बुधवार सुबह को मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में छापेमारी करने पहुंची।
वहीं, रामपुर में आजम खान के आवास के अलावा सपा विधायक नसीर खान के आवास के अलावा सपा विधायक नसीर खान के आवास पर भी टीम ने रेड डाला। एमपी के विदिशा जिले में पूर्व सांसद के घर पर छापेमारी की गई है।
आयकर विभाग की ओर से फिलहाल इस कार्रवाई के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छापे में आय से जुड़े महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र पत्र मिले हैं। जिससे आने वाले दिनों में आजम खान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

Related posts

एमपीएल एप्प (MPL App) पर जुआ खिलाने (gambling) वाले रैकेट का पर्दाफाश

admin

धनिया पर पॉलिश करते गोदाम सीज, 943 धनिया के कट्टे व उपकरण जब्त, मालिक गिरफ्तार

admin

31 साल पुराने रेप केस में 215 सरकारी कर्मचारी दोषी: तमिलनाडु के वचथी गांव में पुलिस, फॉरेस्ट और रेवेन्यू अफसरों ने किया था दुष्कर्म

Clearnews