जेडीए ने शुक्रवार को जोन-9 की दक्षिणपुरी कॉलोनी रामनगरिया में सैटबैक का उल्लंघन कर बनाए जा रहे कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स को सील कर दिया। निर्माणकर्ताओं को जेडीए की तरफ से बार-बार नोटिस दिए गए, निर्माण औजार जप्त किए गए, इसके बावजूद वह नहीं माने तो इमारत को सील करना पड़ा। अन्य कार्रवाई में करीब 1 किलोमीटर तक गैरमुमकिन आम रास्ते की भूमि एवं जोन-14 सरकारी तलाई की करीब 1000 वर्गगज भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-9 के क्षेत्राधिदक्षिणपुरी कॉलोनी रामनगरियां साउथ में भूखंड संख्या सी-15, क्षेत्रफल 250 वर्गगज पर सैटबैक का गम्भीर वायलेशन कर अवैध रूप से 4 मंजिला वृहद व्यावसायिक निर्माण किये जाने पर मई में निर्माणकर्ताओं को नोटिस दिए गए थे। अवैध निर्माण कार्य रुकवाया गया। समय-समय पर निर्माण में प्रयुक्त औजार-उपकरणों की जप्तियां की गई थी। निर्माणकर्ता की अपील खारिज होने के बाद जेडीए ने शुक्रवार को इस अवैध बिल्डिंग के 6 फ्लेटस् के प्रवेश द्वारा को र्इंटो से चुनवा कर सील कर दिया गया।
जेडीए द्वारा जोन-13 के ग्राम-भुरानपुरा तहसील-आमेर में खसरा नं. 177 गैरमुमकिन आम रास्ते की भूमि पर करीब 1 किलोमीटर तक आस-पास के काश्तकारों द्वारा मिट्टी की डोल, मेड़ बनाकर, तारबन्दी, छडिय़ा, पत्थर इत्यादि लगाकर लगभग पिछले 40 सालो से कब्जा-अतिक्रमण किए गए रास्ते को मुक्त कराया गया। जोन-14 के महल रोड़ ग्राम-विधाणी में जेडीए की पार्थ नगर योजना के पास करीब 1000 वर्गगज सरकारी तलाई की भूमि पर आस-पास के रहने वाले लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
दस्ते ने जोन-पीआरएन (नॉर्थ) के करणी विहार थाने के सामने द्रोणपुरी-ई कॉलोनी में मकानों के आगे रोड़ सीमा में करीब 24 स्थानो पर अतिक्रमण कर बनाये गये 18 चबूतरे व 6 स्थानों पर लॉन हेतु लगाये गये टीनशेड, लोहे के एंगल, जालियां/दीवारो से निर्मित एनक्लोजर आदि को ध्वस्त किया गया।
baar-baar notis (notice) die, atikramee nahin maana to kar diya kompaleks (complex) seel