जयपुर

बार-बार नोटिस (Notice) दिए, अतिक्रमी नहीं माना तो कर दिया कॉम्पलेक्स (Complex) सील

जेडीए ने शुक्रवार को जोन-9 की दक्षिणपुरी कॉलोनी रामनगरिया में सैटबैक का उल्लंघन कर बनाए जा रहे कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स को सील कर दिया। निर्माणकर्ताओं को जेडीए की तरफ से बार-बार नोटिस दिए गए, निर्माण औजार जप्त किए गए, इसके बावजूद वह नहीं माने तो इमारत को सील करना पड़ा। अन्य कार्रवाई में करीब 1 किलोमीटर तक गैरमुमकिन आम रास्ते की भूमि एवं जोन-14 सरकारी तलाई की करीब 1000 वर्गगज भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-9 के क्षेत्राधिदक्षिणपुरी कॉलोनी रामनगरियां साउथ में भूखंड संख्या सी-15, क्षेत्रफल 250 वर्गगज पर सैटबैक का गम्भीर वायलेशन कर अवैध रूप से 4 मंजिला वृहद व्यावसायिक निर्माण किये जाने पर मई में निर्माणकर्ताओं को नोटिस दिए गए थे। अवैध निर्माण कार्य रुकवाया गया। समय-समय पर निर्माण में प्रयुक्त औजार-उपकरणों की जप्तियां की गई थी। निर्माणकर्ता की अपील खारिज होने के बाद जेडीए ने शुक्रवार को इस अवैध बिल्डिंग के 6 फ्लेटस् के प्रवेश द्वारा को र्इंटो से चुनवा कर सील कर दिया गया।

जेडीए द्वारा जोन-13 के ग्राम-भुरानपुरा तहसील-आमेर में खसरा नं. 177 गैरमुमकिन आम रास्ते की भूमि पर करीब 1 किलोमीटर तक आस-पास के काश्तकारों द्वारा मिट्टी की डोल, मेड़ बनाकर, तारबन्दी, छडिय़ा, पत्थर इत्यादि लगाकर लगभग पिछले 40 सालो से कब्जा-अतिक्रमण किए गए रास्ते को मुक्त कराया गया। जोन-14 के महल रोड़ ग्राम-विधाणी में जेडीए की पार्थ नगर योजना के पास करीब 1000 वर्गगज सरकारी तलाई की भूमि पर आस-पास के रहने वाले लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

दस्ते ने जोन-पीआरएन (नॉर्थ) के करणी विहार थाने के सामने द्रोणपुरी-ई कॉलोनी में मकानों के आगे रोड़ सीमा में करीब 24 स्थानो पर अतिक्रमण कर बनाये गये 18 चबूतरे व 6 स्थानों पर लॉन हेतु लगाये गये टीनशेड, लोहे के एंगल, जालियां/दीवारो से निर्मित एनक्लोजर आदि को ध्वस्त किया गया।

baar-baar notis (notice) die, atikramee nahin maana to kar diya kompaleks (complex) seel

Related posts

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने जयपुर (Jaipur) में जनसंख्या के हिसाब (according to population) से सफाई कर्मचारियों की भर्ती के दिये निर्देश

admin

35 करोड़ रुपए जयपुर के गलता पीठ मंदिर परिसर का होगा जीर्णोद्धार..दिल्ली रोड स्थित नाग तलाई नाले की होगी मरम्मत तथा कवरिंग

Clearnews

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रशासन शहरों के संग अभियान को पलीता लगा रहे जेडीए के अधिकारी

admin