कोटाधर्म

‘ ताकि माँ बाप को पछताना न पड़े… ‘ जाते जाते कोटा के हताश छात्रों के लिए पं. धीरेन्द्र शास्त्री का सन्देश

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री बारा में दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रस्थान के लिए कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचे उन्होंने मीडिया से कोटा के छात्रों द्वारा बढ़ते आत्महत्या के मुद्दे पर बात की और हताश हुए छात्रों के लिए सन्देश भी दिया।
बारां में बागेश्वर धाम के बाबा की इतनी बड़ी रैली हुई। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेकाबू हुए जा रहे थे ।बारां में 2 दिन हनुमंत कथा के बाद बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सोमवार शाम कोटा होते हुए रवाना हो गए। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री बारा में दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रस्थान के लिए कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचे उन्होंने मीडिया से कोटा के छात्रों द्वारा बढ़ते आत्महत्या के मुद्दे पर बात की और हताश हुए छात्रों के लिए सन्देश भी दिया
ताकि माँ बाप को पछताना न पड़े..
कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्याओं के मामले में कहा कि असफलता का मार्ग खोलती है। इसलिए कभी ऐसा काम ना करें जिससे मां-बाप को जिंदगी पर पछताना पड़े।
अपने कठिन उद्देश्य का उदहारण से समझाते हुए उन्होंने कहा कि असफलता से भयभीत न हो, हमने भी जीवन में कई असफलताओं का सामना किया है। तरह-तरह के व्यवधान आए, राह में असफलता का सामना किया। फिर भी अपनी राह पर आगे बढ़ते गए। जिसके चलते आज भारत को हिंदू राष्ट्रीय बनाने की राह पर चल रहे और तब तक आगे बढ़ते जाएंगे जब तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं कर दिया जाता। फिर चाहे कितनी धमकियां क्यों ना मिले, कितनी ही अड़चने क्यों ना आए, आगे बढ़ना ही हमारा लक्ष्य है।
उदयनिधि,रावण के खानदान का
उन्होंने कर्नाटक के उदयनिधि के बयान को मूर्खतापूर्ण बयान बताते हुए उन्हें रावण के खानदान का बताया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ऐसे बयान देने वाले को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। सनातन धर्म भारत के कण-कण में बसा है, इसे खत्म करने की बात की तो भारत का प्रत्येक सनातनी घर से बाहर निकल आएगा.
एक झलक पाने के लिए लाखों भक्त बेताब
बता दें शहर में विज्ञान नगर फ्लाईओवर से एयरपोर्ट के गेट तक रोड शो हुआ। कई जगह पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का स्वागत किया गया। सड़क के दोनों और भीड़ जमा थी। दर्शन के इंतजार में लोग घंटों खड़े रहे। इस दौरान जय श्री राम और जय बागेश्वर धाम के जयकारे गूंजते रहे।

Related posts

बिना विलम्ब शुल्क के दो किश्तों में जमा होंगे बिजली के बिल

admin

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव 12 से 27 अगस्त तक, इस दौरान झांकियों का समय कुछ ऐसा रहेगा..

Clearnews

राजस्थान विश्वविद्यालय में शुरू होगा माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स

admin