राजनीतिलखनऊ

मायावती का भतीजे आकाश आनंद पर उमड़ा प्रेम, 47 दिन पुराने फैसले को पलट बनाया राष्ट्रीय संयोजक

हुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का दिल अपनी भतीजे आकाश आनंद के लिए फिर पसीज गया है। लोकसभा चुनाव-2024 के परिणामों की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने फैसला किया कि आकाश आनंद को फिर से पार्टी का राष्ट्रीय ंसंओजक यानी नेशनल कोऑर्जिनेटर बना दिया जाए। उस आशय की घोषणा उन्होंने रविवार को कर दी। आकाश ने अपनी बुआ मायावती के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और मायावती ने भतीजे आकाश के सिर पर हाथ रखा और फिर पीठ थपथपा कर आशीर्वाद दिया।
लोकसभा चुनाव में बसपा को मिली करारी हार को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती हार की समीक्षा और आगे की रणनीति को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली। इसी बैठक में उन्होंने आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक घोषित किया। उल्लेखनीय है कि 47 दिनों पहले आकाश ने सीतापुर में जनसभा के दौरान भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार पर जमकर निशाना साधा था। जिसके बाद उनके खिलाफ सीतापुर में केस दर्ज हो गया था। इस घटना के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश को अपरिपक्व बताते हुए नेशनल कॉर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी पद से हटा दिया था। भाडपा के विरुद्ध आग उगलने वावे आकाश आनंद को हटाने से सपा समेत विरोधी दलों ने मायावती को कटघरे में खड़ा कर दिया था।
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दावा किया गया कि आकाश को हटाए जाने के बाद मायावती का कोर वोटर इंडि गठबंधन में ट्रांसफर हो गया, जिसकी वजह से बहुजन समाज पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की। इस बैठक में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हो रही इस बैठक में हार की समीक्षा की गयी.साथ ही आगे की रणनीति पर विचार किया गया। इसी रणनीति के चलते अब पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव होने है।

Related posts

राजस्थान के राज्यपाल होंगे हरिभाऊ किसनराव बागडे, ओम माथुर को सिक्किम और गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया

Clearnews

फिर टली राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार, राजस्थान में सरकार बचाने वालों को करना होगा विधायकी से ही संतोष

admin

अंततः झारखण्ड में चंपई सोरेन सरकार ने जीत ही लिया विश्वास मत..!

Clearnews