जयपुर

बलाई समाज विकास परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के मुख्य सचिव (Chief Secretary) निरंजन आर्य से मुलाकात कर समाज पर हो रहे अत्याचारों से अवगत कराया

अखिल भारतीय बलाई समाज विकास परिषद के प्रमुख सदस्य इन दिनों राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अपने इस दौरे में उन्होंने गुरुवार, 22 जुलाई को राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात की और राजस्थान में समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचारों की घटनाओं से अवगत कराया।

समाज के प्रमुख कार्यकर्ता एडवोकेट  बंशीलाल बुनकर ने बताया कि अखिल भारतीय बलाई समाज विकास परिषद के जिस दल ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात की, उनमें परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण नरवारा, राष्ट्रीय महासचिव सुवालाल मेघवाल, राष्ट्रीय सचिव डीआर राठौर, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश ढेनवाल, पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रोहित मरोडिया  आदि शामिल थे।

बुनकर ने बताया कि मुख्य सचिव आर्य ने बहुत ही ध्यान से समाज की समस्याओं को सुना और इस राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि समाज के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को कार्यवाही के लिए आवश्यक सर्कुलर जारी किया जाएगा और प्रशासन इन प्रकरणों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करवाएगा।

Related posts

10 जिलों के लिए रेड-ऑरेंज अलर्ट: कई शहर डूबे, 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी

Clearnews

राजस्थानः कहीं हीटवेव तो कहीं पर मेघगर्जन के साथ बरसात..!

Clearnews

नगर निगम जयपुर में आयोजित कोरोना जन आंदोलन बैठक में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां

admin