जयपुर

बलाई समाज विकास परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के मुख्य सचिव (Chief Secretary) निरंजन आर्य से मुलाकात कर समाज पर हो रहे अत्याचारों से अवगत कराया

अखिल भारतीय बलाई समाज विकास परिषद के प्रमुख सदस्य इन दिनों राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अपने इस दौरे में उन्होंने गुरुवार, 22 जुलाई को राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात की और राजस्थान में समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचारों की घटनाओं से अवगत कराया।

समाज के प्रमुख कार्यकर्ता एडवोकेट  बंशीलाल बुनकर ने बताया कि अखिल भारतीय बलाई समाज विकास परिषद के जिस दल ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात की, उनमें परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण नरवारा, राष्ट्रीय महासचिव सुवालाल मेघवाल, राष्ट्रीय सचिव डीआर राठौर, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश ढेनवाल, पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रोहित मरोडिया  आदि शामिल थे।

बुनकर ने बताया कि मुख्य सचिव आर्य ने बहुत ही ध्यान से समाज की समस्याओं को सुना और इस राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि समाज के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को कार्यवाही के लिए आवश्यक सर्कुलर जारी किया जाएगा और प्रशासन इन प्रकरणों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करवाएगा।

Related posts

राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Misra) से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) अध्यक्ष (President)वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने की मुलाकात, टी-20 मैच (T20 match) के लिए किया आमंत्रित

admin

कांग्रेस-भाजपा की आदिवासियों पर नजर, चार राज्यों के चुनावों में होता है असर

admin

‘मिड करियर क्राइसिस’ (‘Mid Career Crisis’) के शिकार (Victim) हैं.. ऐसे में एक ब्रेक (break) तो बनता है !

admin