कारोबार

जयपुर के बापू बाजार में चूड़ी की दुकान (दुकान नं.91) में लगी आग, माल का अधिक नुकसान नहीं

जयपुर के बापू बाजार में गुरुवार, 7 जनवरी को दुकान संख्या 91 में दोपहर को आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दहशत  का माहौल बन गया। दो दमकलों की सहायता से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

माणक चौक पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बापू बाजार की दुकान संख्या 91 का नाम सयोनी है जहां चूड़ियों का कारोबार होता है। इस दुकान के बेसमेंट में चूड़ी बनाने का कारखाना भी संचालित होता रहा है। इस कारखाने में दोपहर करीब दो बजे आग लगी और बंद दुकान के अंदर से धुआं उठता दिखाई दिया। फिर कुछ समय के बाद आग की लपटें उठने लगीं। पुलिस ने बताया कि दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। दुकान में चूड़ी बनाने का ही सामान रखा था। माल का बहुत अधिक नुकसान नहीं हुआ है।

Related posts

I’m 57 and achieving Numerous Sexual climaxes for the first time

admin

Spielsaal Maklercourtage Bloß casino ohne anmeldung gratis online spielen Einzahlung 2022 Originell ️ Sofort

admin

What you would like to learn about dating inside 30s

admin