कारोबार

जयपुर के बापू बाजार में चूड़ी की दुकान (दुकान नं.91) में लगी आग, माल का अधिक नुकसान नहीं

जयपुर के बापू बाजार में गुरुवार, 7 जनवरी को दुकान संख्या 91 में दोपहर को आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दहशत  का माहौल बन गया। दो दमकलों की सहायता से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

माणक चौक पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बापू बाजार की दुकान संख्या 91 का नाम सयोनी है जहां चूड़ियों का कारोबार होता है। इस दुकान के बेसमेंट में चूड़ी बनाने का कारखाना भी संचालित होता रहा है। इस कारखाने में दोपहर करीब दो बजे आग लगी और बंद दुकान के अंदर से धुआं उठता दिखाई दिया। फिर कुछ समय के बाद आग की लपटें उठने लगीं। पुलिस ने बताया कि दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। दुकान में चूड़ी बनाने का ही सामान रखा था। माल का बहुत अधिक नुकसान नहीं हुआ है।

Related posts

admin

Greatest Casinos on the internet magic mirror game online That have $10 Minimum Put In the usa

admin

What are the No deposit Welcome mr bet games Bonuses During the Internet casino 2022?

admin