खेलताज़ा समाचार

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (48 वर्षीय) को पड़ा दिल का दौरा, हुई प्राइमरी एंजियोप्लास्टी, स्टेंट लगाये गए

बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (48) का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण उन्हें कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ा था और कुछ परीक्षणों के साथ प्राइमरी एंजियोप्लास्टी की गई है और दिल की नसों में स्टेंट लगाया गया है।

जिम में वर्कआउट के दौरान पड़ा दौरा

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार, 2 जनवरी को सौरव अपने घर में ही स्थित जिम में वर्कआउट कर रहे थे कि अचानक उन्हें चक्कर आए और उन्हें सीने में दर्द उठा। इसके बाद उनके परिजन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जब जानकारी मिली कि गांगुली को दिल से जुड़ी समस्या है तो अस्पताल ने तुरंत तीन सदस्यीय बोर्ड बनाया और सभी जांचों के बाद एंजियोप्लास्टी का निर्णय किया गया।

गांगुली का इलाज करने वाले डॉ. आफताब खान ने बताया कि सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई है। उनकी तबीयत फिलहाल स्थिर है, उन पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। वुडलैंड्स अस्पताल की सीईओ डॉ. रूपाली बसु और डॉ. सरोज मंडल ने बताया कि उनके हार्ट में कई ब्लॉकेज थे, जो ‘क्रिटिकल थे’। अब अच्छी बात यह है कि उनकी तबीयत स्थिर है। उन्हें स्टेंट लगाये गये हैं।

लोगों ने की जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना

मीडिया में तेजी से गांगुली को दिल का दौरा पड़ने की खबर फैली तो सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने लगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमत्री ममता बनर्जी, कमेंटेटर हर्षा भोगले, शिखर धवन, वीरेंद्र सहवाग सहित कई खिलाड़ियों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

उल्लेखनीय है कि सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट मैच खेले और 7212 रन बनाये। इसी तरह उन्होंने 311 एक दिवसीय मैच खेलकर 11363 रन बनाये हैं और 100 विकेट भी लिए हैं।

Related posts

हनुमानगढ़ में बदमाशों ने वीएचपी नेता को मारा सरिया, हालत गंभीर, तनाव के बाद इंटरनेट बंद

admin

तकनीकी बल में हम पड़ोसी ताकतों के मुकाबले 2 कदम आगेः सेवानिवृत्त नौसेना प्रमुख एडमिरल सुरीश मेहता

admin

नंदीग्राम (Nandigram) में खोयी प्रतिष्ठा ममता (Mamta) ने भवानीपुर उपचुनाव (Bhawanipur by-election) में टिबरेवाल को हराकर हासिल की

admin