दिल्लीप्रशासन

होली पूर्व ही केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खोला खजाना, की 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा

होली से पहले मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खजाना खोल दिया है।केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला लिया है।
1 जनवरी से लेकर 30 जून 2024 तक के लिए महंगाई भत्ता को बढ़ाया गया है।वेतन मार्च महीने में बढ़कर मिलेगा। गुरुवार 7 मार्च 2024 को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें महंगाई भत्ता को 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का फैसला लिया गया है. सरकार के इस फैसले से 49 लाख के करीब केंद्रीय कर्मचारी और 68 लाख के करीब पेंशनधारक लाभांवित होंगे।
मार्च महीने के वेतन में महंगाई भत्ता बढ़कर आएगा ।साथ ही पिछले दो महीने का एरियर भी मार्च महीने के वेतन के साथ मिलने की उम्मीद है।सरकार के पेंशनधारकों के महंगाई राहत को भी 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। इस फैसले से 68 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा। आइए जानते कैसे कितना मिलेगा लाभ मान लिजिए किसी कर्मचारी की मौजूदा सैलेरी 50,000 रुपये के करीब है। जिस पर उसे फिलहाल 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। महंगाई भत्ते के तौर पर हर महीने 23,000 रुपये मिल रहा था। लेकिन, महंगाई भत्ता के बढ़कर 50 फीसदी होने के बाद 25,000 रुपये महंगाई भत्ता प्रति महीने मिलेगा।यानि सालाना 24,000 रुपये का लाभ होगा। अगर किसी कर्मचारी का बेसिक पे हर महीने 1 लाख रुपये है जिसपर उसे 46 फीसदी महंगाई के मुताबिक 46,000 रुपये महंगाई भत्ता मिल रहा था।
लेकिन, अब 50000 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा यानि हर महीने 4,000 रुपये ज्यादा वेतन मिलेगा। सालाना आधार पर 48,000 रुपये का लाभ कर्मचारियों को होगा। नई सरकार अब बढ़ाएगी महंगाई भत्ता फिलहाल महंगाई भत्ता जनवरी से जून छमाही के लिए बढ़ा है। लोकसभा चुनावों के बाद नई सरकार के गठन के बाद जुलाई से दिसंबर के लिए नई सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करेगी।

Related posts

राज्यसभा के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने की मांग उठाई

Clearnews

मोदी की ‘ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट’ में बादशाहत कायम, बाइडेन और ऋषि सुनक छूटे काफी पीछे

Clearnews

हेलिकॉप्टर, जेट इंजन से लेकर स्पेस तक…भारत और फ्रांस के बीच हुए ये अहम समझौते

Clearnews