जयपुर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) देशभर (All over Country) में निकालेगी जन आशीर्वाद यात्रा, राजस्थान में केन्द्रीय मंत्री (Union Minister) भूपेन्द्र यादव को सौंपी जिम्मेदारी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2022 में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत भाजपा पूरे देश में (All over Country) जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी। मोदी सरकार में शामिल 40 में से 39 मंत्री यह यात्रा निकालेंगे।

पूरे देशभर में करीब 20 हजार किलोमीटर में निकलने वाली इस यात्रा को आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है। इस यात्रा के जरिए जनता की नब्ज टटोली जाएगी। ताकि चुनाव से पहले कोई नाराजगी हो तो उसे दूर किया जा सके।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालयपर प्रेसवार्ता में कहा कि राजस्थान में केंद्रीय मंत्री (Union Minister) भूपेंद्र यादव 19 और 20 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। उनके साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। पूरे देशभर में निकल रही यात्रा 3 से 7 दिन की होगी। एक मंत्री करीब 200 किमी की यात्रा करेंगे।

यादव 19 अगस्त को सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचेंगे। इस दौरान भिवाड़ी, बहरोड़, तिजारा, किशनगढ़बास, कोटपूतली, शाहपुरा सहित कई जगहों पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के दौरान उनका स्वागत किया जाएगा। अगले दिन 20 अगस्त को यादव अपने गृह जिले अजमेर में जाएंगे। यादव की यात्रा के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

प्रेसवार्ता में पूनिया ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है। इसके लिए मुख्यमंत्री गहलोत जिम्मेदार है। जिन राज्यों में दूसरे दलों की सरकारें हैं वहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अपराध नजर आता है लेकिन उन्हें राजस्थान में हो रहे अपराध नहीं दिखाई दे रहे हैं।

पूनिया ने कहा क हमने विपक्ष के तौर पर पूरे ढाई वर्ष प्रदेश में बढ़ते अपराध व बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस सरकार से सिर्फ एक सवाल किया उसका जवाब आज तक नहीं दिया। पूनिया ने गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप भले ही घर से मत निकलो पर अपनी पुलिस को तो थाने से बाहर निकालों ताकी बहन-बेटियों की इज्जत बचाई जा सके।

Related posts

सवाई माधोपुर जॉब फेयर में 4 हजार 539 युवाओं ने भाग लिया, 1314 युवाओं को हुआ जॉब ऑफर

Clearnews

प्रगतिशील पशुपालक (progressive cattleman) होंगे सम्मानित, 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

admin

राजस्थान वालीबॉल संघ, अनिल अध्यक्ष व जाखड़ बने महासचिव

admin