जयपुर

भारी बारिश (Heavy Rain) से हुए नुकसान (Loss) का सर्वे करवा कर मुआवजा (Compensation) पहुंचाये सरकारः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Ex Cm Vasundhara Raje)

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Ex Cm Vasundhara Raje) ने प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से हुए नुकसान (Loss) का आंकलन कर लोगों को मुआवजा (Compensation )  देने की मांग की है।

 उन्होंने कहा है कि भारी वर्षा (Heavy Rain) से पूरे प्रदेश में फसलों को तो नुकसान हुआ ही है, कई लोगों की जान भी गई है। लोगों का पशुधन नष्ट हुआ है और मकान ढहें हैं। हाड़ौती में खरीफ की अस्सी फीसदी फसल बर्बाद हो गई है। वहां खासकर सोयाबीन, उड़द और चावल की फसलें चौपट हुई हैं। इसके अलावा प्रदेशभर में मक्का, ज्वार, तिल, ज़ीरा, मूंग, मूंगफली जैसी फसल भी पूरी तरह भारी बरसात की भेंट चढ़ गई है। राज्य सरकार इस नुकसान का सर्वे करवा कर प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता राशि दिलवाये।

 पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकांश खेत जलमग्न हो गये हैं, आवागमन अवरुद्ध हो गया है। ऐसे में सरकार जहां सड़के क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहां सड़कों को भी शीघ्र ठीक करवा कर आवागमन सुचारू करे।

राजे ने कहा कि सरकार यदि मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान को बंद न करती तो इतने खराब हालात न होते। उससे पानी का संचय तो होता ही, साथ ही नुक़सान से भी बचाव होता। सरकार को इस अभियान को फिर से चालू करना चाहिए।

Related posts

सहकारी बैंकों के लिये एकमुश्‍त समाधान योजना-2024 लागू, शारीरिक रूप से अक्षम ऋणी भी ले सकेगा योजना के तहत लाभ

Clearnews

जयपुर को एक और बड़ा तोहफा: अगले महीने से मेट्रो ट्रेन का विस्तार, यह होगा नया रूट

Clearnews

पढ़ाई के साथ कोविड एसओपी (covid SOP) की भी पालना करें स्कूलः सीएम गहलोत (CM Gehlot)

admin