जयपुर

भारी बारिश (Heavy Rain) से हुए नुकसान (Loss) का सर्वे करवा कर मुआवजा (Compensation) पहुंचाये सरकारः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Ex Cm Vasundhara Raje)

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Ex Cm Vasundhara Raje) ने प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से हुए नुकसान (Loss) का आंकलन कर लोगों को मुआवजा (Compensation )  देने की मांग की है।

 उन्होंने कहा है कि भारी वर्षा (Heavy Rain) से पूरे प्रदेश में फसलों को तो नुकसान हुआ ही है, कई लोगों की जान भी गई है। लोगों का पशुधन नष्ट हुआ है और मकान ढहें हैं। हाड़ौती में खरीफ की अस्सी फीसदी फसल बर्बाद हो गई है। वहां खासकर सोयाबीन, उड़द और चावल की फसलें चौपट हुई हैं। इसके अलावा प्रदेशभर में मक्का, ज्वार, तिल, ज़ीरा, मूंग, मूंगफली जैसी फसल भी पूरी तरह भारी बरसात की भेंट चढ़ गई है। राज्य सरकार इस नुकसान का सर्वे करवा कर प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता राशि दिलवाये।

 पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकांश खेत जलमग्न हो गये हैं, आवागमन अवरुद्ध हो गया है। ऐसे में सरकार जहां सड़के क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहां सड़कों को भी शीघ्र ठीक करवा कर आवागमन सुचारू करे।

राजे ने कहा कि सरकार यदि मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान को बंद न करती तो इतने खराब हालात न होते। उससे पानी का संचय तो होता ही, साथ ही नुक़सान से भी बचाव होता। सरकार को इस अभियान को फिर से चालू करना चाहिए।

Related posts

Rajasthan: मंगलवार को 110 वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा से हुए रवाना,अब तक 1187 वरिष्ठ नागरिकों ने पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किये

Clearnews

2910 किमी सड़कों का नवीनीकरण होगा, पीएमजीएसवाई के तहत मिली 308 करोड़ की राशि स्वीकृत

admin

स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 19 फरवरी से, थीम पवेलियन होगा विशेष, देश के विभिन्न राज्यों के बुनकर होंगें शामिल

admin