जयपुरराजनीति

भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कांग्रेस की बौखलाहट – लक्ष्मीकांत भारद्वाज

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर किये प्रदर्शन को कांग्रेस की बौखलाहट बताया है। भारद्वाज ने कहा कि होटल में विधायकों को पिछले 15 दिन से बन्द करके बैठे लोग लोकतंत्र की रक्षा की बात करते हैं। पूरे प्रदेश ने देखा है कि किस तरह बीटीपी के विधायकों को राजधानी में सरकार की सह पर पुलिस ने प्रताड़ित किया और जबरन कांग्रेस के खेमे में ले गये और आज जब सत्ता की कुर्सी डोलती दिख रही है, तब भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी हताशा का प्रगटिकरण कर रहे हैं।

भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शह पर राजनैतिक मर्यादाओं का उल्लघंन कर रहे है, वो यह भूल रहे है कि कार्यालय उनके भी है और प्रदर्शन वहां पर भी हो सकता है। अपने कर्मों के द्वारा आज जो उनकी सरकार पर संकट के बादल छाये है, उसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार कांग्रेस का नेतृत्व है। अपनी खुद की नाकामियों को वो भाजपा के मांथे पर डालने की नाकाम कोशिश कर रहे है, जिसमें वो कभी कामयाब नहीं होंगे।

लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहित युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर, जोगेन्द्र सिंह राजपूरोहित और श्रवण सिंह बगडी ने कांग्रेस के नेतृत्व को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश की राजनैतिक गरिमा का सम्मान करते हुए दोबारा इस तरह की हरकत ना करे, नहीं तो मजबूरन हमें भी उनके रास्ते पर आना होगा।

Related posts

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin

4 दिसंबर को होगी राहुल गांधी की राजस्थान में एंट्री, मुख्यमंत्री गहलोत तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे

admin

राजस्थान के राजगढ़ थाने में तैनात SHO ने आत्महत्या की

admin