जयपुरराजनीति

भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कांग्रेस की बौखलाहट – लक्ष्मीकांत भारद्वाज

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर किये प्रदर्शन को कांग्रेस की बौखलाहट बताया है। भारद्वाज ने कहा कि होटल में विधायकों को पिछले 15 दिन से बन्द करके बैठे लोग लोकतंत्र की रक्षा की बात करते हैं। पूरे प्रदेश ने देखा है कि किस तरह बीटीपी के विधायकों को राजधानी में सरकार की सह पर पुलिस ने प्रताड़ित किया और जबरन कांग्रेस के खेमे में ले गये और आज जब सत्ता की कुर्सी डोलती दिख रही है, तब भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी हताशा का प्रगटिकरण कर रहे हैं।

भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शह पर राजनैतिक मर्यादाओं का उल्लघंन कर रहे है, वो यह भूल रहे है कि कार्यालय उनके भी है और प्रदर्शन वहां पर भी हो सकता है। अपने कर्मों के द्वारा आज जो उनकी सरकार पर संकट के बादल छाये है, उसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार कांग्रेस का नेतृत्व है। अपनी खुद की नाकामियों को वो भाजपा के मांथे पर डालने की नाकाम कोशिश कर रहे है, जिसमें वो कभी कामयाब नहीं होंगे।

लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहित युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर, जोगेन्द्र सिंह राजपूरोहित और श्रवण सिंह बगडी ने कांग्रेस के नेतृत्व को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश की राजनैतिक गरिमा का सम्मान करते हुए दोबारा इस तरह की हरकत ना करे, नहीं तो मजबूरन हमें भी उनके रास्ते पर आना होगा।

Related posts

राजस्थान में 13 नवंबर को होंगे 7 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव

Clearnews

राजस्थान सरकार उठाएगी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च – गहलोत

admin

नामी कंपनियों (famous companies) के स्टीकर लगाकर घटिया (substandard) इलेक्ट्रॉनिक आइटम (electronic items) बेचते 3 दुकानदार (shopkeepers) गिरफ्तार, 10 लाख के नकली इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त

admin