कोरोनाजयपुरराजनीति

भाजपा ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिजली-पानी के बिलों की माफी की मांग

जयपुर। भाजपा जयपुर शहर के प्रतिनिधिमंडल ने आज बिजली-पानी के बिलों को माफ करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा।

भाजपा जयपुर शहर मीडिया प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि गत एक माह से भाजपा जयपुर शहर द्वारा चलाए गए बिजली-पानी के बिल माफी के हस्ताक्षर अभियान चलाया था।

इस दौरान शहर के विभिन्न वार्डों और मंडलों से 35 हजार से अधिक आवेदनों का संकलन हुआ था। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष सुनील कोठारी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ यह पत्रक और मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र कलेक्टर जोगाराम को सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में कोठारी के साथ जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ, विधायक विद्याधर नगर नरपत सिंह राजवी, राजपाल सिंह शेखावत मोहनलाल गुप्ता, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, सुरेंद्र पारीक, कैलाश वर्मा, पार्षद विकास कोठारी, ब्रजकिशोर शर्मा, मनोज शर्मा, निर्मल शर्मा, महेंद्र पंवार, भुवनेश जैमन, महेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोठारी ने कलेक्टर को बताया कि संक्रमण काल में लोगों को भारी आर्थिक कठिनाई उत्पन्न हुई है। इसलिए सरकार इस ज्ञापन पर जनहित और जनभावना का सम्मान करते हुए बिजली-पानी के बिलों को माफ करने का फैसला ले।

Related posts

सीमा (Border) के पास पकड़े गए दो संदिग्ध तस्कर (smugglers), बीएसएफ (BSF), पुलिस (police) और गांव के लोगों ने 25 KM के एरिया में चलाया सर्च अभियान (search operation)

admin

नीनामा लाईमस्टोन ब्लॉक की सफल नीलामी, सरकार को 50 साल में मिलेंगे 9981 करोड़ रुपए

admin

करौली जैसी घटनाओं और देश में ऐसे तनाव के लिए भाजपा की सोच जिम्मेदारःगहलोत

admin