इस्लामाबादसामाजिक

अंजू अब नहीं जा पाएगी पाकिस्तान..! नसरुल्ला के परिवार ने बताया फातिमा का ‘प्लान बी’

भारत की अंजू और पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्ला का भविष्य अब फंसता नजर आ रहा है। अंजू का पाकिस्तान की सरकार ने वीजा नहीं बढ़ाया तो उन्हें अब भारत वापस लौटना पड़ा है। इस बीच नसरुल्ला भी कह रहा है कि वह भारत का वीजा मिलेगा तो जाएगा। वहीं, परिवार ने कुछ और ही प्लान बताया है।
पाकिस्तान से दिल्ली आने के बाद अंजू लापता है और अभी तक अपने बच्चों से मिलने भी नहीं गई हैं। अंजू के दोनों बच्चों ने भी कह दिया है कि वह अपनी मां से नहीं मिलेंगे। अंजू ने पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला से शादी तो कर ली है लेकिन उनका अपने भारतीय पति अरविंद से अभी तक तलाक नहीं हुआ है। अंजू अभी तक भिवाड़ी नहीं पहुंची है जहां सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो के सदस्यों ने अंजू के बच्चों से पूछताछ की है। इस बीच नसरुल्ला के परिवार ने संकेत दिया है कि फातिमा बन चुकी अंजू और नसरुल्ला दोनों ही दुबई जा सकते हैं। दरअसल, पाकिस्तान की सरकार ने कई बार गुहार लगाने के बाद भी अंजू का वीजा नहीं बढ़ाया है। इससे अंजू और नसरुल्ला दोनों दुबई जाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
दोनों ही स्थायी रूप से दुबई जा सकते हैं
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंजू और नसरुल्ला दोनों ही स्थायी रूप से दुबई जा सकते हैं। नसरुल्ला के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए अंजू और नसरुल्ला दोनों ही हमेशा के लिए दुबई जा सकते हैं। इससे अंजू को फायदा यह होगा कि वह आसानी से भारत आ-जा सकेगी और पाकिस्तान का वीजा मिलने जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे पहले अंजू ने इस्लाम अपनाने के बाद नसरुल्ला के साथ पाकिस्तान के ऊपरी दिर इलाके की एक अदालत में निकाह कर लिया था। अंजू के नसरुल्ला से शादी करने के बाद दोनों को तोहफों की बारिश शुरू हो गई थी।
अंजू और नसरुल्ला को पाकिस्तानी सरकार से झटका
अंजू को पाकिस्तान के कई बिजनसमैन और संगठनों ने जमीन से लेकर सामान तक बतौर गिफ्ट दिया था। इस बीच नसरुल्ला ने खुलासा किया है कि अंजू का एक महीने का वीजा बढ़ा नहीं था और वह बिना वीजा के ही 5 महीने तक पाकिस्तान में रही। इससे पाकिस्तान सरकार की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं, जो भारतीयों को पकड़े जाने पर अरेस्ट कर लेती है। नसरुल्ला ने बताया कि अंजू ने कई बार पाकिस्तान के गृह मंत्रालय से गुहार लगाई लेकिन उसकी मांग को हर बार अनसुना कर दिया गया।

Related posts

आदि महोत्सव-2024 के अन्तर्गत नगर निगम जयपुर ग्रेटर द्वारा आरआरआर सेन्टर बना मुख्य आकर्षण का केन्द्र, जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में लग रहे सेन्टर में आमजन जमा करा सकते है अनुपयोगी सामान

Clearnews

भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, मुख्यमंत्री योगी बटेश्वर में आयोजित कार्यक्रमों में रहेंगे मौजूद, करेंगे 105 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

Clearnews

पाकिस्तान ने खुद कबूला कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा नहीं..!

Clearnews