Uncategorized

World Cup 2023 Final : 20 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में होगा मुकाबला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में (WC2023 Final) खेला जायेगा। विश्व कप फाइनल की बात करें तो पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ो के सामने गलत साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.4 ओवर में मात्र 212 रन ही बना सकी।
भारतीय टीम का लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया लीग स्टेज में किसी भी टीम से नहीं हारी है। भारत ने लीग स्टेज के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट, दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट, पाकिस्तान को 7 विकेट, बांग्लादेश को 7 विकेट, न्यूजीलैंड को 4 विकेट, इंग्लैंड को 100 रन, श्रीलंका को 302 रन, दक्षिण अफ्रीका को 243 रन, नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया था। भारत ने इसके बाद टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
ऑस्ट्रेलिया का लीग स्टेज में ऐसा रहा है प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी. कंगारू टीम को पहले मैच में भारत से 6 विकेट, दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से 134 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद श्रीलंका को 5 विकेट, पाकिस्तान को 62 रन, नीदरलैंड्स को 309 रन, न्यूजीलैंड को 5 रन, इंग्लैंड को 33 रन, अफगानिस्तान को 3 विकेट और बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

Related posts

Design Community Built Omaha Fashion Week From The Runway Up

admin

ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी से कैसीनो ऑपरेटर डेल्टा कॉर्प के शेयर्स में 29% की गिरावट

Clearnews

7 people To Follow If You Want A Career in UX Design

admin