दिल्लीराजनीति

‘हम फलस्तीन के संघर्ष के साथ…’, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल का ट्वीट, एक दिन में बदला कांग्रेस का रुख

भारत सरकार ने इजराइल का समर्थन किया है जबकि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने फलस्तीन के समर्थन के साथ युद्ध विराम की बात कही है।
मिडिल ईस्ट के देश इजराइल में फलिस्तीन चरमपंथी संगठन हमास के लड़ाकों के बर्बर हमले के बाद पूरी दुनिया में लामबंदी शुरू हो गई है। एक तरफ जहां भारत ने आधिकारिक तौर पर अपने रणनीतिक साझेदार इजराइल के साथ एकजुटता जताई है, वहीं कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी और सांसद केसी वेणुगोपाल ने इस मामले में फलस्तीन का समर्थन किया हैं। उन्होंने तत्काल युद्ध विराम की जरूरत बताते हुए बातचीत के जरिए समस्या के समाधान का सुझाव दिया।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद बयान
एक दिन पहले सोमवार (9 अक्टूबर) को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद उन्होंने कई बातें कहीं जिनमें फलस्तीन के समर्थन की भी बात है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर सिलसिलेवार किए गए ट्वीट में वेणुगोपाल ने कहा, ‘मिडिल ईस्ट में संघर्ष बेहद दुखद है और समय की मांग है कि तत्काल युद्धविराम हो। हम (कांग्रेस) स्व-शासन के लिए फलस्तीन संघर्ष के साथ खड़े हैं और मानते हैं कि इस संकट के समाधान के लिए बातचीत की जानी चाहिए।’
‘देशव्यापी जाति सर्वे कराएंगे’
उन्होंने आगे लिखा, ‘आज, सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया कि जब हम केंद्र में सत्ता में आएंगे तो देशव्यापी जाति जनगणना (सर्वे) कराएंगे, साथ ही कांग्रेस शासित प्रत्येक राज्य में भी इसे कराएंगे।’ सीडब्ल्यूसी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जातिगत सर्वे समेत आरक्षण आदि को लेकर जो बातें कहीं गई थीं, उसी को दोहराने के साथ ही उन्होंने सिलसिले वार किए गए पांच ट्वीट के आखिरी में खासतौर पर फलस्तीन इजराइल संघर्ष का जिक्र किया है।
क्या लिखा है ट्वीट में
इसमें उन्होंने लिखा है, ‘मिडिल ईस्ट में चल रहा संघर्ष दुखद है और समय की मांग है कि तत्काल युद्ध विराम होना चाहिए। हम स्वशासन के लिए फलस्तीन के संघर्ष के साथ खड़े हैं और मानते हैं कि संकट के समाधान के लिए बातचीत की जानी चाहिए।’
भारत ने इजराइल का किया है समर्थन
इजराइल पर हमास के लड़ाकों के हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के साथ एकजुटता जताई थी। उन्होंने कहा था कि इजराइल में हमास के हमले के बाद मारे गए नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। भारत मुश्किल की इस घड़ी में इजराइल के साथ खड़ा है। इजराइल-हमास संघर्ष में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, यूक्रेन, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया समेत पश्चिमी देशों ने इजराइल के साथ खड़े होने की बात की है। भारत ने भी इन्हीं के साथ सुर में सुर मिलाते हुए इजराइल के जवाबी हमले को जायज ठहराया है। इस बीच देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी जो लंबे समय तक सत्ता में रही है, उसका फलस्तीन को लेकर विपरीत रुख चर्चा में है।

Related posts

राजस्थान के राजसमंद की विधायक Kiran Maheshwari का निधन, 7 नवम्बर से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था कोरोना का इलाज

admin

Change in Modi Cabinet: किरेन रिजिजू की जगह अब राजस्थान के अर्जुनराम मेघवाल होंगे कानून मंत्री

Clearnews

इस सात तरीकों से भारत कर सकता है कतर का इलाज…

Clearnews