कारोबारजयपुरटेक्नोलॉजीविज्ञान

भारत की पहली स्वदेशी सोशल मीडिया सुपर ऐप का लोकार्पण

जयपुर । भारत में लगभग 50 करोड़ लोग सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं। जबकि इनमें से अधिकतर प्लेटफॉर्म पर विदेशी कंपनियों का आधिपत्य है, जिसने डाटा की गोपनीयता एवम् डाटा के आधिपत्य की बहस को छेड़ दिया है। ऐसे समय में, गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की प्रेरणा के द्वारा 1000 से अधिक आई टी प्रोफेशनल्स इस स्वदेशी एलिमेंट्स ऐप (Elyments App) को विकसित करने के लिए एक साथ आए, जो भारत में बनी पहली सोशल मीडिया सुपर ऐप है।

इस ऐप को 5 जुलाई को भारत के उप राष्ट्रपति माननीय श्री एम वेंकैया नायडू, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की उपस्थिति में लॉन्च करेंगे। इस ऐप के लॉन्च में विभिन्न गणमान्य व्यक्ति बाबा रामदेव, अयोध्या रामी रेड्डी, सुरेश प्रभु, आर वी देशपांडे, अशोक पी हिंदुजा, जी एम राव, सज्जन जिंदल, उपस्थित होंगे।


पहले दिन से ही, एलिमेंट्स ऐप ने प्रयोगकर्ताओं की गोपनीयता को बनाए रखने को प्राथमिकता दी है। देश के सर्वश्रेष्ठ प्राइवेसी प्रोफेशनल इस ऐप के डिजाइन का निर्देशन करेंगे। प्रयोगकर्ता का डाटा भारत में ही संरक्षित रखा जाएगा और प्रयोगकर्ता की स्पष्ट सहमति के बिना किसी तीसरी पार्टी को नहीं दिया जाएगा। यह ऐप 8 से अधिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।


एलिमेंट्स का दृष्टिकोण प्रसिद्ध सोशल मीडिया ऐप्स के फीचर्स को जोड़ना और एकीकृत ऐप में प्रस्तुत करना है। कॉन्टैक्ट्स, फ्रेंड्स, फॉलोअर्स जो  सोशल मीडिया प्रयोगकर्ताओं का दूसरा स्वभाव बन गया है,के कारण एलिमेंट्स ऐप इन सबको एक साथ लेकर आता है।

एलिमेंट्स ऐप प्रयोगकर्ताओं को एक जीवंत फीड के संपर्क में रखता है, व निर्बाध फ्री ऑडियो/ वीडियो कॉल्स एवम् व्यक्तिगत/ सामूहिक चैट की सुविधा प्रदान करता है। नेट का बहुत अधिक प्रयोग करने वालों के लिए एलिमेंट्स सुपर ऐप एक राहत बनकर आया है, जिन पर अन्य लोकप्रिय साइट्स ने लगातार प्रतिबंधित कर रोक लगा दी है। एलिमेंट्स एक निष्पक्ष प्लेटफॉर्म का वादा करता है, जो विभिन्न विचारों के लोगों के बीच एक खुले संवाद का स्वागत करता है।


इस ऐप का परीक्षण 1000 से अधिक लोगों ने कई महीनों तक बड़े पैमाने पर किया है। 2 लाख से अधिक लोगों ने इसे पहले ही डाउनलोड किया है और वे इस ऐप का प्रयोग कर रहे हैं। एलिमेंट्स को 5 जुलाई को विश्वभर में सभी ऐप स्टोर्स एवम् गूगल प्ले स्टोर्स पर लॉन्च किया जाएगा।

Related posts

मनरेगा के बाद राशन वितरण में भी राजस्थान अव्वल

admin

Casino Maklercourtage Ohne Einzahlung kostenlos automatenspiele spielen ohne anmeldung Land der dichter und denker 2022 ️ Auf anhieb

admin

JDate Features Helped Jewish Singles Discover Love for A Lot More Than 2 decades

admin