जयपुरताज़ा समाचार

भरतपुर में डॉक्टर दंपति (Couple) हत्याकाण्ड का इनामी आरोपी अनुज गुर्जर गिरफ्तार (Arrest)

भरतपुर पुलिस ने रविवार, 13 जून 2021 को जिले के सनसनीखेज डॉक्टर दंपति (Couple) हत्याकांड के आरोपी अनुज गुर्जर को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी के लिए भरतपुर पुलिस द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में भरतपुर पुलिस द्वारा तीन आरोपी दौलत उर्फ भोलू गुर्जर, निर्भान सिंह गुर्जर तथा घटना में शरीक महेश गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आईजी भरतपुर रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि अनुज की बहन दीपक गुर्जर व उसके पुत्र शौर्य की आग लगाकर की गयी हत्या का बदला लेने की भावना से 28 मई को नीमदा गेट के सामने डॉक्टर दम्पत्ति को अनुज गुर्जर पुत्र समन्दर सिंह (21) निवासी सूपा थाना रुदावल ने मामा के लड़के महेश गुर्जर के सहयोग से सरेआम गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी।

खमेसरा ने बताया कि भरतपुर एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई, धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत और करौली एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन तथा एएसपी वंन्दिता राणा आईपीएस के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। गठित पुलिस दलों ने डॉक्टर दम्पति सुदीप गुप्ता व सीमा गुप्ता की हत्या के दो आरोपी दौलत सिंह व निर्भान सिंह गुर्जर को 30 मई व महेश गुर्जर को 1 जून को गिरफ्तार कर लिया था।

मुख्य अभियुक्त अनुज गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए तीनों जिलों की पुलिस की टीमों ने सैंकड़ों जगह डांग क्षेत्र मे दबिश दी। इसी दौरान सीओ शहर सतीश को मुखबिर से सूचना मिली कि अनुज गुर्जर रविवार सुबह 5 बजे बयाना की तरफ से भरतपुर अपनी गर्ल फ्रेन्ड से मिलने आयेगा। इस सूचना पर सीओ सतीश वर्मा मय टीम के बीस मोरा सेवर बयाना मार्ग पर पहुंचे ओर वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की। इसी दौरान एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मुखविर द्वारा बताये हुलिये का एक संदिग्ध लड़का नजर आया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अनुज गुर्जर ही था।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में वैटलैंड (wetlands ) को चिन्हित (identifying )कर प्राथमिकता से होंगे संरक्षण (Conservation) कार्य

admin

दीपावली पर आमजन और कॉर्पोरेट घराने मिट्टी से बने उत्पादों को उपहार में दें मिट्टी के बर्तनों के इस्तेमाल से कामगारों को रोजगार के अवसरों में होगी बढ़ोतरी

Clearnews

महंत नरेश पुरी गोस्वामी (Mahant Naresh Puri Goswami) मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji) के प्रधान महंत (Pradhan Mahant) की गद्दी के पद पर आसीन किये गये

admin