जयपुरताज़ा समाचार

भरतपुर सांसद (Bharatpur MP) रंजीता कोली पर हमला, राज्य सरकार (State Government) पर हमलावर पूर्व सीएम (Ex CM) वसुंधरा राजे बोलीं, ‘जहां सांसद सुरक्षित नहीं, वहां आम आदमी का क्या होगा..’

राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कोरोना प्रबंधन के दावों को और उन दावों भारतीय जनता पार्टी द्वारा झूठा बताने को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है।  दो दिन पहले भरतपुर की सांसद (Bharatpur MP) रंजीता कोली जिन्होंने नदबई कोविड सेंटर पर कोविड प्रबंधन पर राजस्थान सरकार की पोल खोलने वाले डॉक्टर का वीडियो का वायरल किया था और इस आधार पर उन्होंने राज्य सरकार (State Government) पर कोविड संबंधी आकड़ों को छुपाने का आरोप भी लगाया था। इसके बाद एक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण करने के बात घर लौटते समय देर रात उन पर हमला किया गया। इस हमले को लेकर भरतपुर के निकट हलैना पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

रंजीता कोली के मुताबिक देर रात एक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर जब वे वापस घर लौट रही थीं कि धरसोनी गांव के निरट उन पर 5-6 लोगों ने करीब साढ़े ग्यारह बजे पत्थरों और सरियों से हमला किया। हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं किया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो करीब 45 मिनट में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और भरतपुर कलक्टर को फोन किया तो उनके फोन का कोई उत्तर ही नहीं मिला। रंजीता को भरतपुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे हमले की भयावहता की वजह से अचेत हो गयीं थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

रंजीता कोली पर रात को हुए हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की गहलोत सरकार को निशाने पर ले लिया। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री (Ex CM) वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की बदहाल कानून-व्यवस्था का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि प्रदेश में सांसद तक सुरक्षित नहीं है ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि आम आदमी का क्या हाल होगा ?

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

श्रीमती राजे ने कहा कि कोरोना काल में समर्पण भाव से जनता की सेवा में जुटीं सांसद रंजीता कोली पर हुए जानलेवा हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूं। राज्य सरकार प्रदेश में महिला सुरक्षा के दावे कर भले ही अपनी पीठ खुद ही थपथपाये,पर सच्चाई तो यही है कि यहां राजनीतिक संरक्षण में अराजकता ने पांव पसार लिए है। अपराधियों के आगे सरकार नतमस्तक हो चुकी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले के संदर्भ में मांग की कि रंजीता कोली पर किये गये हमले के आरोपियों को राज्य सरकार कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए ताकि आमजन का सरकार व पुलिस पर से उठ चुका विश्वास वापस कायम हो सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह याद रखें, हमने राजस्थान को शांत प्रदेश बनाकर सौंपा था,जिसे आप अपराधियों का प्रदेश मत बनाओ। हम ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से रंजीता कोली जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं।

Related posts

महिला हॉकी (Women’s Hockey) में हम भले ही पदक (Medal) से चूक गये (Missed Out) लेकिन इस टीम में नया भारत (New India) नजर आता हैः पीएम मोदी

admin

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट: राजस्थान को मिला बेस्ट हेरिटेज टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर अवार्ड

Clearnews

जयपुर जिला हैंडबॉल संघ के चुनाव संपन्न

admin