जयपुरराजनीति

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की हुंकार, 20 अगस्त को जयपुर में बड़ी रैली

राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी है। लगातार प्रदेश में राजनैतिक और सामाजिक संगठन रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आजाद समाज पार्टी साइकिल यात्रा का आयोजन कर रही है। यह यात्रा हनुमानगढ से जयपुर तक होगी।
चुनावी साल में अलग अलग राजनैतिक पार्टियों की रैलियां, दौरे और यात्राएं अचानक बढ़ गई है। बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा, आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा, एआईएमआईएम और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश के अलग-अलग जिलों में धरने प्रदर्शन के बाद अब आजाद समाज पार्टी ने भी राजस्थान में दस्तक दे दी है। आजाद समाज पार्टी की ओर से हनुमानगढ से लेकर जयपुर तक साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा 17 अगस्त को सुबह 9 बजे हनुमानगढ जिले के भादरा से साइकिल यात्रा रवाना होकर 20 अगस्त को जयपुर पहुंचेगी।
जयपुर में सामाजिक न्याय महासम्मेलन का आयोजन
हनुमानगढ के भादरा से रवाना होकर आजाद समाज पार्टी की साइकिल यात्रा चूरू, झुंझुनूं और सीकर होते हुए जयपुर पहुंचेगी। 20 अगस्त को जयपुर में सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शामिल होंगे। इस महासम्मेलन में अनुसूचित जाति और जनजाति के हजारों लोग शामिल होंगे। महासम्मेलन के जरिए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिगुल बजाएंगे। दलित और वंचित वर्ग पर होने वाले अत्याचारों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।
चंद्रशेखर आजाद का शक्ति प्रदर्शन
चंद्रशेखर आजाद पिछले कुछ सालों में दलित और वंचित वर्ग की आवाज बनकर उभरे हैं। दलित और वंचित वर्ग की आवाज बुलंद करने के अलग-अलग राज्यों में रैलियां निकाल कर राजनैतिक चेतना जगा रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया है कि न्याय पाने के लिए सत्ता में भागीदारी होना जरूरी है। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव है। लिहाजा चंद्रशेखर आजाद अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए जयपुर आ रहे हैं। इस दौरान वे चुनाव मैदान में उतरने का एलान करेंगे

Related posts

साइकिल चलाना पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के लिए लाभदायक : भजनलाल शर्मा

Clearnews

उदयपुर, चित्तौडगढ़, सीकर, जयपुर के पांच मेजर मिनरल ब्लॉकों की भारत सरकार के ई पोर्टल पर 21 जून तक नीलामी… लाइमस्टोन, आयरन ओर, बेसमेटल मेजर मिनरल के ब्लॉक

Clearnews

‘खेल रत्न पुरस्कार’ (Khel Ratn Puraskar) को अब से ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ (Major Dhyan Chand Puraskar) कहा जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी

admin