अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित एसआईटी होगी एक्टिव
राजस्थान में एक बार फिर अवैध खनन (illegal mining) व परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Big action)की गई है। राज्यभर में कार्रवाई करते हुए पिछले 48 घंटों में 2 जेसीबी मशीनों, एक-एक ड्रिलिंग मशीन व कंप्रेसर सहित 53 से अधिक वाहन (vehicles) और मशीनरी (machinery) जब्त की गई।
अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जिला कलेक्टरों, पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों के साथ ही वन, राजस्व व पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है, वहीं प्रमुख सचिव राजस्व व प्रमुख सचिव वन व पर्यावरण विभाग को पत्र लिखकर फील्ड अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने को कहा गया है।
अग्रवाल ने बताया कि वन भूमि में वन विभाग द्वारा, राजस्व भूमि में तहसील व राजस्व अधिकारियों द्वारा, शहरी क्षेत्र में स्थानीय निकायों द्वारा, रीको आदि के क्षेत्र में इन संस्थाओं व अन्य क्षेत्रों में अवैध खनन व परिवहन द्वारा माइंस विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है। विभाग द्वारा स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई की जा रही है। जिला कलेक्टरों की अध्यक्षता में गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम एसआईटी मेें पुलिस, माइनिंग, परिवहन, राजस्व, पर्यावरण आदि विभाग शामिल है।
उन्होंने जिला कलक्टरों को लिखे पत्र में कहा है कि एसआईटी की नियमित बैठकों के साथ ही अवैध खनन व परिवहन गतिविधियों पर कार्रवाई करने के लिए इसका अधिकतम उपयोग किया जाए। राज्य का माइंस विभाग पिछले कुछ दिनों से अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ मिशन मोड पर कार्रवाई कर रहा है। माइंस विभाग की पूरी मशीनरी को सक्रिय किया गया है और अधिकारियों द्वारा संभावित इलाकों में रात्रिकालीन गश्त की जा रही है।
जयपुर वृत में पिछले 48 घंटों में जयपुर वृत के सीकर में 10 में 5 मेसनरी स्टोन व 5 बजरी के वाहनों, झुन्झुनू में 6 मेसनरी स्टोन, नीम का थाना में 5 में से 3 बजरी और 2 स्टोनग्रिट, करौली में दो बजरी के वाहन, जयपुर में 3 बजरी और टोंक में एक बजरी वाहन सहित कुल 27 वाहन व मशीनरी जब्त करने के साथ ही 3 एफआईआर और 2 गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है। भरतपुर में एक ड्रिलिंग मशीन व कंप्रेसर मशीन जब्त की गई है।
उदयपुर में 3 फेल्सपार के वाहनों को जब्त किया गया है। भीलवाड़ा में अवैध बजरी परिवहन के 6 वाहन, जालौर में एक बजरी और एक ग्रेनाइट के वाहन, बाड़मेर में जसोल व सिंदरी में एक जेसीबी व दो बजरी के वाहन, तालेड़ा में एक बजरी का ट्रेलर, रामगंजमण्डी में 3 वाहन पकड़े हैं। एक जेसीबी और 3 ट्रेक्टर ट्रोली जब्त की गई है।