जयपुरराजनीति

बिना अनुमति प्रदर्शन महंगा पड़ा

जयपुर। बिना अनुमति राजस्थान विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन करना एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

पेट्राल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बुधवार को एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का नेतृत्व एनएसयूआई नेता अभिमन्यु पूनिया कर रहे थे।

कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन के लिए प्रशासन से इजाजत नहीं ली थी। प्रदर्शन की सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन की अनुमति नहीं होने के कारण कार्यकर्ताओं को वहां से हटने के लिए कहा गया। कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी करने लगे, इस पर पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

Related posts

डोटासरा ने महंगाई के विरोध में नहीं बोलने पर मंत्रियों की लगाई क्लास, कहा सब पर छापा नहीं डाल रही मोदी सरकार

admin

राइजिंग राजस्थान ‘आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट’ का आयोजन 12 नवंबर को, तकनीक एवं सूचना प्रौद्योगिकी आधारित निवेश करारों पर होंगे हस्ताक्षर

Clearnews

किसानों (farmers) की कर्ज माफी (loan waiver) में राष्ट्रीयकृत बैंक (Nationalized banks) करें अपेक्षित सहयोग (cooperate) : गहलोत

admin