जयपुरराजनीति

बिना अनुमति प्रदर्शन महंगा पड़ा

जयपुर। बिना अनुमति राजस्थान विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन करना एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

पेट्राल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बुधवार को एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का नेतृत्व एनएसयूआई नेता अभिमन्यु पूनिया कर रहे थे।

कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन के लिए प्रशासन से इजाजत नहीं ली थी। प्रदर्शन की सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन की अनुमति नहीं होने के कारण कार्यकर्ताओं को वहां से हटने के लिए कहा गया। कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी करने लगे, इस पर पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

Related posts

रीट पेपर लीक के छींटे गहलोत पर, इसलिए सराकर कराए सीबीआई जांच — कटारिया

admin

महाराणा प्रताप का संघर्ष भरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी: सीएम गहलोत

Clearnews

नवीन एवं क्रमोन्नत पशु चिकित्सा संस्थाओं में विभिन्न संवर्गों के 1 हजार 400 नये पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी

admin