ब्रेकिंगः भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता गुना प्रत्यााशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन की खबर आई है। सूत्रों के अनुसार करीब तीन महीवे से दिल्ली AIIMS में उनका इलाज चल रहा था। ग्वालियर की राजा माता माधवी राजे का सम्भवतः गुरुवार को ग्वालियर में होगा उनका अंतिम संस्कार होगा।
गुना प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार,15 मई की सुबह 9ः28 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन होने के समाचार हैंं। निमोनिया के साथ सेप्सिस से पीडित रहीं माधवी राजे का तीन महीने से एम्स में उपचाल चल रहा था। कुछ पहले से वे वेंटिलेटर पर चल रही थीं।
नेपाल राजघराने से रही हैं संबंधित
माधवी राजे सिंधिया नेपाल राजघराने से संबंधित रही हैं। उनके दादा जुद्ध शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री भी रहे हैं। माधवी राजे सिंधिया को उनके मायके में शादी से पहले प्रिसेंज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी बुलाते थे। पति के निधन के बाद से उनका ग्वालियर में आना कम हो गया था।ग्वालियर में माधवी राजे सिंधिया को आज भी लोग राजमाता के नाम से ही बुलाते हैं।
नेपाल राजघराने की राजकुमारी रहीं माधवी राजे की शादी 1966 में माधव राव सिंधिया के साथ हुई थी। तस्वीर देखने के बाद से ही माधवी राजे, माधव राव सिंधिया को पसंद आ गई थीं। इसके बाद माधवराव ने माधवी राजे को देखने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन राजघराने के लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को देखे बिना देखे ही शादी की।
माधवी राजे सिंधिया की शादी दिल्ली में हुई थी। बारात जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। माधवराव ट्रेन से ही ग्वालियर से बारात लेकर गए थे। शादी के बाद माधवी राजे ग्वालियर के जय विलास पैलेस में ही रहने लगी थीं। माधवी राजे के दो बच्चे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया और चित्रगंदा सिंह हैं।