राजनीति

छत्तीसगढ़: बीजेपी ने 21 सीटों पर जारी की लिस्ट, सीएम बघेल के खिलाफ भतीजे विजय बघेल को उतारा

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 21 सीटें पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। एक बार फिर से सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे विजय बघेल चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के 21 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की बात की जाए तो यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से विधायक हैं। दूसरी तरफ उन्हीं का भतीजा विजय बघेल बीजेपी से सांसद हैं। पाटन विधानसभा से दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। बीजेपी सांसद विजय बघेल का सामना सीएम भूपेश बघेल से होगा। सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे विजय बघेल चुनाव लड़ेंगे। इस बार भी बीजेपी ने पाटन विधानसभा से विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है। भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद पाटन विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट बन गई थी।
पाटन विधानसभा से सीएम के खिलाफ लड़ेंगे विजय बघेल
साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो उस समय बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट नहीं दिया था। कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल चुनाव लड़े थे और बीजेपी की ओर से मोतीलाल साहू मैदान में उतरे थे। मोती लाल साहू को भूपेश बघेल ने भारी मतों से मात दी थी। इसके बाद भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बन गए हैं। बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद माना जा रहा है कि पाटन विधानसभा से सीएम भूपेश बघेल का चुनाव लड़ना लगभग तय है।
चाचा-भतीजा के कैसे हैं रिश्ते
चाचा-भतीजा की चुनावी जंग में बीजेपी से विजय बघेल पहले सीएम भूपेश बघेल को मात दे चुके हैं। साल 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराया था। इसके बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया। हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल को मौका ही नहीं दिया। दुर्ग लोकसभा सीट के लिए बीजेपी से टिकट दिया गया था और वह कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को भारी मतों से हराकर दुर्ग के सांसद हैं। वहीं, अगर चाचा-भतीजा के बीच रिश्ते की बात की जाए तो वो दोनों राजनीतिक मैदान में एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं।

Related posts

राजस्थान में बीजेपी वालों को घुसने लायक नहीं छोड़ूंगा, पहलवान बेटियों का बदला लेंगे..! सत्यपाल मालिक की केंद्र को ललकार

Clearnews

’80 के होने बाद भी रिटायर नहीं हो रहे’- चाचा शरद की उम्र पर भतीजे अजित पवार ने फिर कसा तंज

Clearnews

लोकसभा चुनाव 2024: ख़त्म हुए सातवें चरण के चुनाव भी, अब सबको नतीजों का इंतज़ार

Clearnews