चंडीगढ़राजनीति

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह हरियाणा में भी खुलेगी पर्ची, जिसके नाम की खुलेगी वह 17 अक्टूबर को लेगा सीएम पद की शपथ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय बोर्ड ने हरियाणा में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। इस संदर्भ में 16 अक्टूबर को हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए सभी विधायकों को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आमंत्रण भेजा गया है। संभवतः वहां भी इस बार राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसढ़ की तरह पर्ची खोली जाएगी और जिसका नाम पर्ची मे खुलेगा, उसे 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी जाएगी।
हरियाणा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शालीमार ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। पहले यह कार्यक्रम सेक्टर 5 परेड ग्राउंड में होना था, लेकिन बाद में इसे बदलकर शालीमार दशहरा ग्राउंड में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति को देखते हुए भव्य तैयारियों और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समारोह स्थल का निरीक्षण भी किया है।
इस शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य शपथ लेंगे। भाजपा नेता संजय भाटिया को तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिन्होंने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। पीएम मोदी की उपस्थिति से पंचकूला में इस कार्यक्रम की रौनक और बढ़ गई है, और पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता इस समारोह में शामिल होने के लिए जुट रहे हैं।

Related posts

गहलोत ने फिर साधा भाजपा और पायलट पर निशाना

admin

‘मां का आशीर्वाद है लेकिन यह टिकट…’, बांसुरी स्वराज ने टिकट मिलने के बाद जताई खुशी

Clearnews

राहुल गांधी हिंदू वाले विवादित बयान पर नाक रगड़कर माफी मांगोः डॉ मोहन यादव

Clearnews