प्रदेश भाजपा (BJP) मे गुटबाजी थमने के बजाए लगातार बढ़ती जा रही है। विभिन्न गुटों के बयानवीर नेताओं ने मोर्चे खोल रखे हैं और लगातार एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। भाजपा में वसुंधरा राजे को सीएम चेहरा घोषित करने की नेताओं की मांग पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर ने प्रदेश संगठन की तरफ से मोर्चा खोलते हुए वसुंधरा समर्थको पर निशाना साधा है। सोमवार को सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुए एक वीडियों में दिलावर कह रहे है कि बीजेपी की ताकत जनता व कार्यकर्ता है। पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की जागीर नहीं है।
उन्होंने कहा कि उमा भारती, कल्याण सिंह, येदुरप्पा, खुद का चेहरा लेकर चुनाव लड़े थे, लेकिन मात खा गए। यदि किसी को कोई गलतफहमी हो तो पार्टी से हटकर चुनाव लड़कर दिखाए। उल्लेखनीय है कि हाल ही में भाजपा से निलंबित किए गए वसुंधरा समर्थक नेता रोहिताश शर्मा ने वसुंधरा को पार्टी का चेहरा घोषित करने की मांग की थी।
इसका जवाब देते हुए दिलावर ने कहा कि पार्टी से निष्कासित रोहिताश शर्मा कहते हैं यदि अमुक नेता को कमान नहीं दी तो बीजेपी की सरकार नहीं आएगी। ये पार्टी, करोड़ों लोगों के खून-पसीने से बनी है। किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है। दिलावर का कहना है कि बीजेपी के कार्यकर्ता व्यक्ति निष्ठ नहीं हैं, संगठन निष्ठ हैं।
जनता किसी एक व्यक्ति के काम पर वोट नहीं देती। नरेंद्र मोदी ने कई प्रांतों के चुनाव बिना सीएम चेहरा घोषित किए लड़े हैं और जीते हैं। ये कहना कि रामगंजमंडी से मदन दिलावर लड़ेगा तभी चुनाव जीतेंगे, ये मदन दिलावर की गलतफहमी नहीं होना चाहिए। यदि मदन दिलावर ऐसा सोचता है तो उससे ज्यादा मूर्ख कोई नहीं है।