जयपुरराजनीति

नागौर के भैरूंदा में भाजपा मंडल अध्यक्ष को पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेड़ से बांध, जमकर सुनाई खरीखोटी

जयपुर। राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की प्रक्रिया जारी है और राजनीतिक दलों द्वारा टिकटों का वितरण शुरू हो गया है। ऐसे में टिकट पाने की चाह रखने वाले बहुत से लोगों का निराश हो जाना स्वाभाविक भी है लेकिन वे इस निराशा कई बार अजीबोगरीब हरकतें कर बैठते हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नागौर के भैरूंदा मंडल में ऐसी ही हरकत कर बैठे। टिकट न मिल पाने के कारण निराश और नाराज कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार को स्थानीय मंडल अध्यक्ष राजेंद्र वैष्णव और साथी पदाधिकारी को पेड़ के साथ बांध दिया और जमकर खरीखोटी सुनाई।

टिकट वितरण सही नहीं किया

पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भैरूंदा इलाके में पार्टी के टिकट का वितरण सही नहीं किया गया है। कुछ कार्यकर्ताओं ने वैष्णव के पेड़ से बंधे हुये फोटो खींचे और वीडियो भी बनाए। हालांकि बाद में कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर वैष्णव और उनके साथी को छुड़ा जरूर लिया लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने इनके फोटो और वीडियो वायरल कर दिए।

Related posts

Rajasthan: स्‍वीकृत दुकान के अतिरिक्‍त किसी अन्‍य स्‍थान से शराब की अवैध बिक्री पाये जाने पर की जाएगी कार्रवाई – आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा

Clearnews

राजस्थान में वन्य जीव सप्ताह पर दस हजार विद्यार्थियों को कराया जाएगा निःशुल्क भ्रमण

admin

बॉर्डर टूरिज्म से लोंगेवाला सीमा चौकी का लुत्फ उठाएंगे पर्यटक

admin