जयपुरराजनीति

नागौर के भैरूंदा में भाजपा मंडल अध्यक्ष को पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेड़ से बांध, जमकर सुनाई खरीखोटी

जयपुर। राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की प्रक्रिया जारी है और राजनीतिक दलों द्वारा टिकटों का वितरण शुरू हो गया है। ऐसे में टिकट पाने की चाह रखने वाले बहुत से लोगों का निराश हो जाना स्वाभाविक भी है लेकिन वे इस निराशा कई बार अजीबोगरीब हरकतें कर बैठते हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नागौर के भैरूंदा मंडल में ऐसी ही हरकत कर बैठे। टिकट न मिल पाने के कारण निराश और नाराज कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार को स्थानीय मंडल अध्यक्ष राजेंद्र वैष्णव और साथी पदाधिकारी को पेड़ के साथ बांध दिया और जमकर खरीखोटी सुनाई।

टिकट वितरण सही नहीं किया

पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भैरूंदा इलाके में पार्टी के टिकट का वितरण सही नहीं किया गया है। कुछ कार्यकर्ताओं ने वैष्णव के पेड़ से बंधे हुये फोटो खींचे और वीडियो भी बनाए। हालांकि बाद में कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर वैष्णव और उनके साथी को छुड़ा जरूर लिया लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने इनके फोटो और वीडियो वायरल कर दिए।

Related posts

मालपुरा से हिंदुओं के पलायन पर राज्यपाल ने गहलोत सरकार को दिए कार्रवाई के निर्देश

admin

रीट (REET) में हुई गड़बड़ियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP President) पूनिया ने सरकार को घेरा

admin

शीतलहर (Cold wave) से होगा नये साल(new year) का स्वागत (welcome), इससे पूर्व घने कोहरे (dense fog) की भी संभावना

admin